उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में कक्षा 8 की एक छात्रा को उसके पूर्व स्कूल टीचर ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी टीचर शैलेंद्र सिंह (25) के खिलाफ पीड़िता ने अपने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद टीचर को स्कूल से निकाल दिया गया था। सिंह फिलहाल फरार है।
पुलिस दर्ज किया मामला: कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि सिंह 15 साल की बच्ची का बाहर निकालने के बाद भी पीछा कर रहा था। शैलेन्द्र सिंह ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को सुबह गोली मार दी। इसके बाद छात्रा को इटावा पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई। हमने शिक्षक और उसके साथ एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
Hindi News Today, 26 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तमंचा निकाल छात्रा को मारी गोली: संबंधित पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि लड़की के साथ एक स्कूली छात्र था जो अकेला इस केस का चश्मदीद गवाह है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपी शैलेंद्र एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से आया और छात्रा को जबरदस्ती बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा। छात्रा द्वारा इसका विरोध करने पर आरोपी सिंह ने तमंचा निकाल छात्रा की गर्दन में गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। वहां से निकल रहे एक ग्रामीण ने छात्रा के परिवार को सूचना दी।
ग्रामीणों ने किया हंगामा: छात्रा को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे इटावा के पीजीआई इंस्टिट्यूट भेज दिया गया। शाम को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना पाकर ग्रामीण भड़क गए और भारी तादाद में स्कूल पहुंच कर हंगामा करने लगे। कुर्सियां तोड़ने के बाद उन्होंने स्कूल कर्मचारियों को भी पीटा। पुलिस ने मौके पर पहुंच हालात को संभाल लिया।
https://youtu.be/eL8dM-UM15U
जल्द गिऱफ्तार होगा आरोपी: कानपुर देहात के एसपी अनुराग वत्स ने कहा कि आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। उसे स्कूल प्रशासन ने पहले ही नौकरी से निकाल दिया था। बस खराब होने पर अकेले घर भेजने की उनकी जिम्मदारी तय होगी।