यूपी के कानपुर के नेहरु नगर में भाई बहन के बीच मोबाइल को लेकर झगड़ा हुआ। इससे नाराज होकर भाई सुसाइड करने की बात कह कर घर से निकल पड़ा। उसे नाराज देख पिता भी उसके पीछे उसे मनाने के लिए निकले थे। उन्होंने देखा कि बेटा नजीराबाद रेलवे क्रासिंग पर खड़ा है और सामने से ट्रेन आ रही है। उसे बचाने के लिए पिता भी मौके पर पहुंचे। लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से पिता-पुत्र दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।
कहां का है मामला: यह घटना रात मंगलवार (1 अक्टूबर) की है। नजीराबाद थाना क्षेत्र स्थित नेहरू नगर मे रहने वाले प्रेम श्रीवास्तव (45) कपड़े की शॉप में नौकरी करते थे। प्रेम की पत्नी की मौत लगभग 10 साल पहले हो चुकी थी। परिवार में बड़ी बेटी नैंसी (21) और बेटे नमन (17) के साथ रहते थे। नमन इंटर का छात्र था। पिता-पुत्र की मौत के बाद परिवार में नैंसी अब अकेली है।
बहन के फोन न देने से नाराज था: दरअसल, नमन ने बहन नैंसी के खाते से 13 हजार रुपए निकाल कर एंड्रायड मोबाइल खरीदा था। जब इसकी जानकारी नैंसी को हुई तो मंगलवार रात को भाई बहन के बीच झगड़ा होने लगा। इससे नाराज होकर नमन ने पिता के हाथ में मोबाइल रखा और कहा कि मैं ट्रेन के सामने कूद कर जान देने जा रहा हूं। घर से निकल कर नमन ने रेलवे ट्रैक की दीवार फांदकर पटरियों के बीच जाकर खड़ा हो गया।
Gandhi Jayanti 2019 Live Updates: बापू ने कहा था- क्षमा करना तो ताकतवर की विशेषता है, पढ़िए उनके अनमोल विचार
बेटे को बचाने के चक्कर में पिता की गई जान: इसी बीच कासगंज कानपुर एक्सप्रेस सामने से आ रही थी। बेटे को पीछे से बचाने के लिए पिता भी ट्रैक पर आ गए। बेटे को ट्रैक से हटाने की कोशिश कर रहे थे की इतनी देर में ट्रेन ने पिता पुत्र दोनो को अपने चपेट में ले लिया। दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीया लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनो शवों को रेलवे ट्रैक से अलग किया।
Gandhi Jayanti Speech, Essay, Quotes: जब नेताजी ने दी बापू की उपाधि, पढ़ें गांधीजी का पूरा इतिहास
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया: जब इस बात कि जानकरी नैंसी को हुई तो वह बेसुध होकर रोने लगी। इस घटना के लिए खुद को जिम्मेदार मान रही है। मौके पर पहुंचे कुछ रिश्तेदार व पड़ोसी ने उसे संभाला। एसपी साउथ रवीना त्यागी के मुताबिक, नजीराबाद थाना क्षेत्र के घुमटी क्रासिंग के पास दो लोगो की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। दोनो पिता पुत्र है नमन 12 वीं का छात्र था। शुरूआती जांच में ये बात सामने आई कि प्रेम का बेटा नमन सुसाईड करने जा रहा था। उसे बचाने में दोनो ही लोग इस दुर्घटना के शिकार हो गए। दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
