उत्तर प्रदेश के कानपुर से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां घाटमपुर के रामसारी गांव में प्रधान के वकील पति की हत्या मामले में पुलिस ने पर्दा उठाते हुए हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने अपनी महत्वाकांक्षा पूरी करने के लिए महिला का रूप (सलवार कुर्ता पहनकर) बनाकर प्रधान के पति की हत्या की थी। बताया जा रहा है कि उसने प्रधान बनने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था।
क्या है मामला: दरअसल, रामसारी गांव के सतेंद्र सिंह भदौरिया पेशे से वकील थे। उनकी पत्नी पूजा सिंह ग्राम प्रधान है। 13 सितंबर की रात लगभग 10 बजे सतेंद्र घर के बाहर शौच के लिए निकले थे, तभी पहले से घात लगाए बैठे शख्स ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस इस घटना की जांच जब चुनावी रंजिश के एंगल से देखना शुरू किया तो प्रधानी के चुनाव में आमने सामने रहे गांव के ही भूरा सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। लेकिन जब कोई सबूत हाथ नहीं लगा तो जांच को दूसरी दिशा दी गई।
चौंकाने वाला खुलासा हुआ: पुलिस ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक, प्रधान के पति की हत्या गांव के ही अपराधी किस्म के युवक ने प्रधान बनने की चाहत में की थी। उसने वारदात के समय महिलाओं के कपड़े सलवार सूट पहनकर वकील को गोली मारी थी। मंगलवार को घाटमपुर कोतवाली में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने गिरफ्तार आरोपित संदीप सिंह उर्फ गुरु को पेश किया। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रधान बनने की चाहत में उसने हत्या की योजना बनाई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=kJAcULNvRqA
महिला बनकर घात लगाए बैठा था: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपित संदीप ने पिछले मंगलवार को दुकान से सलवार कुर्ता और दुपट्टा खरीदा था। इसके बाद शुक्रवार की रात सतेंद्र को मारने के इरादे से घात लगाए बैठा था। इस दौरान उसने करीब 25 मिनट तक सतेंद्र के बाहर निकलने का इंतजार किया और जैसे वह सामने आया संदीप ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था।