Kamlesh Tiwari Murder Case: कमलेश तिवारी हत्याकांड के 2 मुख्य आरोपी मोइनुद्दीन और शेख अशफाक अहमद की तलाश पुलिस जोर-शोर से कर रही है। इस बीच इन दोनों आरोपियों की एक CCTV फुटेज के सामने आने से हड़कंप मच गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज शाहजहांपुर का है। सीसीटीवी के वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों सड़क पर घूम रहे हैं। इस वीडियो को देखने से ऐसा लगता है कि यह वीडियो रात के वक्त का है। वीडियो में दोनों आरोपी तेज कदमों से चलते हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों आरोपियों के कंधे पर एक बैग भी नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि 18 अक्टूबर को कमलेश तिवारी की हत्या के बाद से यह दोनों उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में ही छिपे हुए थे। हालांकि दोनों आरोपियों के नेपाल भागने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। बहरहाल अभी इस सीसीटीवी फुटेज के बारे में कुछ भी पुख्ता तौर से नहीं कहा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि यह दोनों आरोपी किराए पर गाड़ी लेकर यहां आए थे और फिर उन्होंने अपनी गाड़ी शाहजहांपुर रोडवेज बस अड्डे पर छोड़ दिया। इसके बाद दोनों पैदल ही रेलवे स्टेशन की तरफ चले गए।
कमलेश तिवारी हत्याकांड के दो आरोपियों के नेपाल भाग जाने के अटकलों के बीच एक विडियो सामने आया है। इस सीसीटीवी विडियो में दोनों आरोपी शाहजहांपुर में दिखाई दे रहे हैं। pic.twitter.com/fpWiYxDjlo
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 21, 2019
यह फुटेज उसी समय का है। इधर ‘आज तक’ ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि कमलेश तिवारी की हत्या से पहले मोइनुद्दीन और शेख अशफाक अहमद जिस होटल में रुके थे वहां से घबराहट कम करने और ताकत बढ़ाने की दवाइयां मिली हैं। जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि मर्डर करने से पहले इन दोनों ने यह दवाएं ली थीं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कमलेश तिवारी का गला रेतने के दौरान इनमें से एक आरोपी के हाथ पर भी चाकू लग गया था। चाकू लगने की वजह से इस आरोपी का काफी खून भी बहा था। हत्या के बाद जब आरोपी अपने होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे तब उस वक्त भी एक आरोपी ने अपना एक हाथ कुर्ते की जेब में डाल रखा था।
आपको बता दें कि इस बीच यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने हत्या के आरोपी फरीद उर्फ मोइनुद्दीन और अशफाक खान पठान पर ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। (और…CRIME NEWS)

