ज्योति मौर्य की चर्चा पूरे देश में हो रही है। उनके पति आलोक का कहना है कि शादी के बाद उन्होंने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया मगर जब वह एसडीएम बन गई तो बदल गई। उसने मुझे धोखा दे दिया। आलोक ने यह भी आरोप लगाया था कि ज्योति का जिला होमगार्ड्स कमांडेंट मनीष दुबे के साथ अफेयर है। इसके बाद मनीष दुबे पर निलंबन की तलवार लटक रही है। हालांकि ज्योति मौर्य ने भी आलोक पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। जो भी हो अब दोनों के बीच का ये मामला नीजि मसले तक सीमित नहीं रह गया है।
अब जब से यह मामला सामने आया है कई लोग इसी तरह की कहानी लेकर सामने आ रहे हैं। कहीं पत्नी अपने पति पर नौकरी लगने के बाद बदलने का आरोप लगा रही है तो कहीं पति, पत्नी पर धोखा देने की बात कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के बस्ती में सामने आया है। यहां एक पति का कहना है कि उसने अपना पुश्तैनी खेत बेचकर पत्नी को पढ़ाया मगर जब उसकी सरकारी नौकरी लग गई तो वह बदल गई। अब वह उसके साथ नहीं रहना चाहती है।
दरअसल, मामला धर्मसिंहपुर गांव का है। यहां रहने वाले अमित कुमार की शादी 2011 में अर्चना से हुई थी। शादी के बाद पत्नी का आगे पढ़ने का मन था। पत्नी को पढ़ाने के लिए उन्होंने उसका एडमिशन गोरखपुर के राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज में करा दिया। अमित का कहना है कि पत्नी को पढ़ाने के लिए उन्होंने अपना पुश्तैनी खेत भी बेच दिया मगर उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं था। पैरामेडिकल कोर्स पूरा होने के बाद पत्नी की नौकरी लग गई। उसकी पोस्टिंग श्रावस्ती जिले के संयुक्त चिकित्सालय में बतौर स्टाफ हुई।
पति का कहना है कि इसके बाद पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया। जब भी वे पत्नी से मिलने जाते तो वह दूरी बनाने लगती। पति को शक हुआ तो उन्होंने इसके पीछे की वजहों के बारे में पता लगाने की कोशिश की। पति के अनुसार, पत्नी का राज पैरामेडिकल नर्सिंग कॉलेज प्रबंधक के भांजे के साथ अफेयर चल रहा था। पति का कहना है कि जब वे पत्नी से मिलने गए तो वहां कथित प्रेमी धनंजय मिश्रा मिला।
प्रेमी के कहने पर पत्नी ने देहज उत्पीड़न का कराया केस
पति ने आगे कहा कि पत्नी ने अपने प्रेमी धनंजय मिश्रा के उकसाने पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। तब से वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहा है। पति का कहना है कि उसकी जान को खतरा है। वह अपनी बच्ची को लेकर इधर-उधर भटक रहा है। पूरा मालला सुनने के बाद बस्ती पुलिस ने अमित कुमार को भरोसा दिलाया कि उसे इंसाफ जरूर मिलेगा। हालांकि इस मामले में अमित की पत्नी की तरफ से कुछ कहा नहीं गया है। देखना है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है?