बिहार में फोन पर नौकरियां बिक रही है। जी हां, सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करने वाले कुछ माफिया राज्य के मेहनतकश छात्रों की जिंदगी बर्बाद करने पर आमादा हैं। यह माफिया अभ्यर्थियों को फोन पर नौकरी की गारंटी के बदले उनसे मोटी रकम भी वसूल रहे हैं। ‘न्यूज 18’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि राज्य में डाटा एंट्री ऑपरेटर की नौकरी साढ़े तीन लाख रुपए में दिलाने का दावा यहां के माफिया कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यह माफिया बेल्ट्रॉन की बहाली में सेंधमारी कर अपने उम्मीदवारों को डाटा एंट्री ऑपरेटर बनवाने की तैयारी में जुटे हैं।
यह माफिया अभ्यर्थियों को बता रहे हैं कि बेल्ट्रॉन के अंदरुनी प्रबंधन में उनकी ऊंची पहुंच है और वो परीक्षा से पहले ही उनकी नौकरी की सेटिंग करा देंगे। आपको बता दें कि बेल्ट्रॉन ने करीब दस हजार डाटा एंट्री ऑपरेटरों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था। इस पद पर नियुक्ति के लिए करीब सवा लाख छात्रों ने अपना आवेदन दिया था।
न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के मुताबिक बेल्ट्रॉन में आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों को माफिया फोन कर डाटा एंट्री ऑपरेटर बनाने का लालच दे रहे हैं। कई छात्रों को मोबाइल नंबर – 9771755286 से फोन आ रहा है और उन्हें नौकरी का यह ऑफर दिया जा रहा है। फोन करने वाला शख्स अपना नाम जगन्नाथ सिंह बताया जा रहा है।
जग्नाथ सिंह के साथ एक अभ्यर्थी की हुई बातचीत भी सामने आई है। दावा किया जा रहा है कि फोन करने वाला शख्स अभ्यर्थी को नौकरी दिलाने का दावा कर रहा है। वो अभ्यर्थी से कहता है कि ‘अगर आप इंटरेस्टेड हैं तो काम का जुगाड़ है। रेट बता देते हैं…साढ़े तीन लाख रुपया लगेगा…पहले डॉक्यूमेंट जमा कर देना होगा…रिटेन में नहीं लिया जाएगा पैसा।
कम्प्यूटर टेस्ट जब होगा…हिंदी, अंग्रेजी का टाइपिंग टेस्ट उस समय पैसा लगेगा। एक लाख 10 हजार रजिस्ट्रेशन है उसमें क्राइटेरिया फिक्स होगा कि इतना प्वाइंट तक रिजल्ट बनेगा…तो आपके टाइपिंग का पेपर निकाल कर बढ़िया से टाइप किया हुआ पेपर लगा कर अच्छा मार्क्स दिलवा दिया जाएगा
मेरिट बनेगा तब उस समय जिन्हें भी जिम्मेदारी मिलेगी मेरिट बनवा दिया जाएगा…और रिटेन का रिजल्ट निकल जाने के बाद 50 हजार रुपया देना पड़ेगा। 50 हजार रिटेन के लिए, 50 हजार पेज या कम्प्यूटर के लिए देना होगा। जब नेट पर रिजल्ट चढ़ेगा तब देख लीजियेगा। उसके बाद बाकी पैसा देना पड़ेगा।’
#VIDEO #BIHARNEWS : मंडी में सरकारी नौकरी ! यहां बिकती है नौकरी..खरीदोगे !https://t.co/ZFedgYyg1N pic.twitter.com/OjyJLbxfv8
— News18 Bihar (@News18Bihar) November 29, 2019
फोन पर नौकरी का लालच देने वाला यह माफिया खुद को पटना के एनएमसीएच इलाके में रहने वाला बताता है। (और…CRIME NEWS)