झारखंड के ओरमांझी में नग्न हालत में लड़की का धड़ मिलने के 10 दिन बाद अब लड़की का सिर बरामद किया गया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने रांची पुलिस की नींद उड़ा दी थी। युवती का सिर एक खेत में गड़ा हुआ था। सिर बरामद होने के बाद पुलिस ने यहां थोड़ी-बहुत राहत की सांस ली तो जरुर है लेकिन अब पुलिस के लिए बड़ी चुनौती यह है कि वो इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाए। दरअसल पुलिस को शक है कि इस भयानक हत्याकांड में शेख बलाल नाम का एक शख्स शामिल है।

हालांकि शेख बलाल अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है। पुलिस ने इस हत्याकांड का सुराग देने वाले को इनाम देने का ऐलान भी किया है। इनाम की रकम 5 लाख रुपए रखी गई है। जिस वक्त युवती की सिर कटी नग्न लाश मिली थी उसी वक्त से पुलिस युवती की पहचान करने में जुटी थी ताकि उसकी मौत की कड़ी को जोड़ा जा सके।

लेकिन अब तक युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शक है कि युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी डेड बॉडी के साथ हैवानियत की गई है। शेख बलाल अभी कहां छिपा है? पुलिस को इसके बारे में भी कोई विशेष जानकारी नहीं है। पुलिस का दावा है कि वो जल्दी ही आरोपी को पकड़ लेगी। इधर इस भयानक हत्याकांड को लेकर झारखंड में सियासत भी गर्म है। विपक्षी पार्टियां इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं ताकि मौत का रहस्य पूरी तरह सामने आ सके।

बहरहाल अब हत्या के 10 दिन बाद युवती का सिर मिलने को पुलिस एक कामयाबी मान रही है और जल्द से जल्द की पहचान करने में जुटी हुई है। यह भी जानकारी दे दें कि जिस शेख बलाल को पुलिस सरगर्मी से खोज रही है उसका नाम अब से 9 साल पहले रांची के कुख्यात राजा जावेद उर्फ बंबइया जावेद की हत्या के मामले में सामने आया था।