झारखंड के हजारीबाग में एक नाबालिग मेड को लोहे की गर्म रॉड से जलाने व उसके बाल काटने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने का आरोप एक सरकारी अधिकारी पर है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने 200 रुपए चोरी करने के शक में ऐसा बर्ताव किया। इस घटना के बाद पीड़िता हजारीबाग के सदर अस्पताल में 15 दिन तक एडमिट रही। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में आरोपी ने उन्हें पुलिस के पास जाने से रोका और एक लाख रुपए देने की पेशकश भी की।

आरोपी ने पीड़िता को 15 दिन तक अपने ही घर में रखा: लड़की के परिजनों ने इस मामले में एंप्लॉयर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है। उस पर लड़की को टॉर्चर करने का आरोप लगाया गया है। वह सरकारी नौकरी करता है। लड़की के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने उनकी बेटी को बेरहमी से पीटा। जब वह बेहोश हो गई तो 15 दिन तक उसे अपने ही घर में रखा।
National Hindi News LIVE News 03 October 2019: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीड़िता की हालत सुधरी तो सड़क पर फेंक दिया: पीड़िता के परिजनों ने बताया कि जब उनकी बेटी की हालत में कुछ सुधार आया तो आरोपी व उसकी पत्नी ने उनकी बेटी को बरकागांव स्थित उनके घर से कुछ दूर पहले सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए। गांव वालों को पीड़िता बेहोशी की हालत में मिली थी, जिसके बाद उन्होंने लड़की के परिजनों को मामले की जानकारी दी और उसे घर ले गए।

4 महीने पहले नौकरी पर गई थी पीड़िता: बताया जा रहा है कि पीड़िता करीब 4 महीने पहले नौकरी करने गई थी। घटना वाले दिन आरोपी ने लड़की से घर से 200 रुपए चोरी करने के संबंध में पूछताछ की। पीड़िता ने आरोप कबूलने से इनकार कर दिया तो राकेश उसे लातों से मारने लगा।

हद से ज्यादा बर्बर हुआ आरोपी: जानकारी के मुताबिक, राकेश कुमार ने पीड़िता को लोहे की गर्म रॉड से जला दिया और उसके बाल भी काट दिए। रॉड की वजह से लड़की के सीने व चेहरे पर जलने के निशान हैं।