झारखंड के गोड्डा जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक किशोर की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने शव को जलाने की भी कोशिश की। पुलिस के अनुसार, बुधवार को कन्हवारा गांव के 19 साल के रोहित साह का शव एक पुल के नीचे से बरामद किया। गोड्डा जिले के पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीणा ने कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। घटना की खबर की फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आस-पास के लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं बेटे की हत्या से परिजन सदमे में हैं।

वहीं घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और हत्या के विरोध में हतिया चौक के पास मेन रोड को जाम कर दिया। मौकै पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हत्या के मामले में शख्स को आजीवन कारावास की सजा

झारखंड के मेदिनीनगर के एक कोर्ट ने पलामू जिले में एक दशक से अधिक पुराने हत्या के मामले में बुधवार को एक शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशन सेशन जज अमरेश कुमार ने जुलाई 2013 में रेड़मा मोहल्ले में हुई लखन खेरवार की हत्या के मामले में बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले भीम खेरवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। अदालत ने 20,000 रुपये का जुर्माना भरने या छह महीने का अतिरिक्त कारावास काटने का भी आदेश दिया।