इस महिला ने नींद में सो रहे अपने पति का प्राइवेट पार्ट काटा और फिर उसका गला रेत वहां से फरार हो गई। अब पुलिस इस महिला की तलाश में खाक छान रही है। श्रीलंका की रहने वाली 48 साल की इस महिला की करतूत से पुलिस वाले भी दंग हैं। पुलिस को शक है कि यह महिला अपने पति से नफरत करने लगी थी। इसी ईर्ष्या की वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया है।

यह महिला अपने पति के साथ श्रीलंका के पेराक के मेरू में रहती थी। यह कपल यहां एक मकान में बतौर किरायेदार रह रहा था। बीते बुधवार (12-09-2019) की अहले सुबह इस महिला ने धारदार चाकू से अपने पति का प्राइवेट पार्ट काटा और फिर उसका गला रेत दिया। इस वीभत्स कांड को अंजाम देने के बाद यह महिला वहां से फरार हो गई। इपोह के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मोहम्मद नॉरदिन अब्दुल्लाह ने कहा कि 40 साल का यह युवक भी श्रीलंका का ही रहने वाला है।

इस युवक के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। घायल अवस्था में इस युवक को इलाज के लिए Raja Permaisuri Bainun अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को अंदेशा है कि कपल के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो गई थी। इसी गलतफहमी की वजह से उसकी पत्नी उससे नफरत करने लगी थी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मोहम्मद नॉरदिन अब्दुल्लाह ने कहा कि इस कांड में चाकू का इस्तेमाल किये जाने की आशंका है जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस का यह भी कहना है कि युवक पर जिस वक्त हमला किया गया उस वक्त वो गहरी नींद में सो रहे थे। युवक की स्थिति अभी अस्पताल में स्थिर बनी हुई है और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पेराक में आने से पहले यह कपल सेलंगोर और कुआलालांपुर में रहता था और इनके पास वैध कागजात भी है। इस मामले में धारा 326 (खतरनाक हथियार से जानलेवा हमला करने) के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (और…CRIME NEWS)