Jammu and Kashmir Issue: जम्मू कश्मीर से ‘आर्टिकल 370’ हटाए जाने के बाद देश भर में जश्न का माहौल है। केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद बीते सोमवार (05 अगस्त, 2019) को कई जगहों से जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आईं। इस बीच एक खबर यह भी आई है कि पंजाब में ‘अनुच्छेद 370’ पर जश्न मना रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

यह मामला पंजाब के पटियाला के पांतड़ा का है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘अनुच्छेद 370’ के खत्म होने के बाद यहां शिवसेना के कार्यकर्ता जश्न मनाने लगे। इसके बाद यहां पुलिस ने शिवसेना के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ता का नाम रमेश कुमार कुकू बताया जा रहा है।

रमेश कुमार के खिलाफ उपद्रव करने, भीड़ जुटाने, हुड़दंग करने, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसाने पहुंचाने और सरकारी आदेश को ना मानने जैसी आरोपों से संबंधित धाराएं लगाई गई हैं। दरअसल पंजाब की कांग्रेस सरकार ने जम्मू कश्मीर से ‘अनुच्छेद 370’ के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद राज्य में किसी तरीके का जश्न या विरोध प्रदर्शन पर पाबंदी लगा दी है। केंद्र सरकार के फैसले को लेकर राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह से स्थिति खराब ना हो और राज्य में शांति बनी रही इसीलिए यहां के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने फिलहाल यह फैसला लिया है।

आपको बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में सरकार की तरफ से जम्मू कश्मीर में बरसों से जारी ‘अनुच्छेद 370’ के कई प्रावधानों को खत्म करने का ऐलान किया गया। इन प्रावधानों को हटाए जाने के बाद अब जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया है और इस तरह विशेष राज्य के दर्जे को भी खत्म कर दिया गया है।

इस फैसले को लेकर आम आदमी पार्टी, एआईएडीएमके और बीएसपी जैसे दलों ने केंद्र सरकार का समर्थन भी किया है। हालांकि कांग्रेस, टीएमसी समेत कई दलों ने सरकार के इस फैसले पर एतराज भी जताया है। (और…CRIME NEWS)