राजस्थान के जयपुर से हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। यहां एक लेडी डांसर ने मिस्टर राजस्थान (बॉडी बिल्डिंग) रह चुके युवक को अपना शिकार बनाया था। हालांकि, अब पुलिस ने इस आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है। युवती की पहचान राधा सैनी के रूप में हुई है। जयपुर पुलिस के संजय सर्किल पुलिस ने दावा किया है कि उन्होंने युवती को उसे साढ़े 19 लाख का चेक और 50 हजार की नकदी के साथ रंगे हाथों पकड़ा है।
जयपुर नार्थ डीसीपी परिस देशमुख ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अनीश नाम के पीड़ित ने इस संबंध में केस दर्ज कराया था। इसमें उसने बताया था कि युवती राधा सैनी से करीब 5 साल पहले मिला था। तब आरोपी युवती मेट्रो में नौकरी करती थी। लगभग एक साल पहले युवती की जब शादी हो गई तो उसने ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने शुरू कर दिए। पीड़ित के मुताबिक, उसने करीब 6 लाख रूपये अलग-अलग समय पर दिए थे।
ब्लैकमेल होने के बाद युवक किसी तरह से युवती से पीछा छुड़ाना चाहता था, लेकिन युवती दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे की मांग करती रही। पीड़ित के मुताबिक युवती पहले अश्लील तस्वीर के सहारे ही ब्लैकमेल करती रही लेकिन रेप केस में फंसाने के चलते मामला गंभीर हो गया। वहीं, इस बार आरोपी युवती ने युवक से 20 लाख रुपयों की मांग रखी थी।
डीसीपी परिस देशमुख ने बताया परेशान पीड़ित युवक अनीश ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। फिर युवती ने तय किया कि अनीश उसे साढ़े 19 लाख का चेक और 50 हजार रुपये कैश दे देगा। दोनों के बीच तय हुए सौदे और नियत जगह पर मिलने की बात फाइनल हुई। इस दौरान जैसे ही युवती रकम और चेक लेने चांदपोल पहुंची तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी परिस देशमुख के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी राधा सैनी के साथ कई अन्य लोग इस ठगी में शामिल हैं। साथ ही इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इस वारदात के पीछे किसी गिरोह का हाथ हो। हालांकि, मामले में युवती से पूछताछ के साथ उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।