मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां एक महिला ने अवैध संबंध के शक में अपने पति की कंपनी में काम करने वाली महिला की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी जबकि इस दौरान बीच-बचाव कराने आई एक अन्य महिला भी घायल हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पीटीआई के अनुसार, मामले में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने प्रोफेसर कॉलोनी में बुधवार को हुई हत्या के लिए बृहस्पतिवार को शिखा मिश्रा (35) को गिरफ्तार किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आनंद कलादगी ने बताया कि पीड़िता अनिका (33) आरोपी महिला के पति ब्रजेश मिश्रा की निर्माण कंपनी में काम करती थी।
उन्होंने आगे बताया कि शिखा को अपने पति पर अनिका के साथ संबंध होने का शक था। अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपी ने बुधवार को अनिका से संपर्क किया और प्रोफेसर कॉलोनी में सोनम रजक नामक महिला के घर पर उससे मुलाकात की।
इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई और शिखा ने अनिका को चाकू मार दिया, इस लड़ाई में बीच बचाव करने की कोशिश में सोनम भी घायल हो गई। आरोपी महिला काफी गुस्से में थी और उसने पति के साथ काम करने वाली महिला को ताबड़तोड़ तब तक चाकू मारा जब तक वह मर न गई।
अनिका की हो गई मौत
अधिकारी ने आगे कहा कि अनिका की मौत हो गई, जबकि सोनम अस्पताल में भर्ती है। एएसपी ने बताया कि मौके से फरार हुई आरोपी महिला को बृहस्पतिवार को सतना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। इस खबर से आस-पास के लोग दहशत में है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।