Jabalpur Sons Killed Father: मध्यप्रदेश के जबलपुर से दिल दुखाने वाली घटना सामने आई है। यहां बेटों ने शर्मनाक काम किया है कि लोगों को रिश्तों पर से भरोसा उठ जाए। जिस पिता ने उन्हें जन्म दिया, पाला-पोषा और पढ़ा-लिखाकर काबिल बनाया उसी पिता को दोनों बेटों ने मौत के मुंह में ढकेल दिया। बेटों ने कथित तौर पर पिता का हाथ-पैर बांधा और उफनाती नहर में फेंक दिया। घटना में तड़पकर पिता की मौत हो गई और 10 किमी दूर तैरती हुई उनकी लाश मिला। घटना के बारे में जानकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।
रिपोर्ट के अनुसार, दो बेटों ने अपने 55 साल के पिता के कथित तौर पर हाथ बांधकर उन्हें नहर में फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में हत्या का एक मामला दर्ज करके दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक यह घटना मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अगरिया में रविवार देर रात को हुई और पीड़ित का शव मंगलवार को बरामद किया गया। मझगवां थाना प्रभारी हर दयाल सिंह ने बताया कि गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55) का शव अगरिया गांव से 10 किलोमीटर दूर नहर में तैरता मिला।
उन्होंने आगे कहा कि पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सिंह ने यह भी बताया कि शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को गिरनी कुमार चक्रवर्ती के एक रिश्तेदार ने बताया कि चाचा (गिरनी) को उनके दोनों बेटे रविवार की रात को हाथ बांधकर ले जा रहे थे। रिश्तेदार ने बताया कि पूछने पर उसके चचेरे भाइयों ने उसे बताया कि वह चाचा को सिद्ध बाबा छोड़ने जा रहे हैं।
सिंह ने कहा कि इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी बेटों संतोष चक्रवर्ती (28) और अजय चक्रवर्ती (25) को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पिता की हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके पिता अक्सर शराब के नशे में घर के सदस्यों के साथ मारपीट किया करते थे और उनकी इन हरकतों से परेशान होकर उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पहले अपने पिता को मारा-पीटा और उनके दोनों हाथों को बांधकर उन्हें नहर में फेंक दिया।