मध्य प्रदेश पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी को बुजुर्ग को शक था कि उसने उस पर काला जादू किया है। इसी शक की बुनियाद पर आरोपी ने बुजुर्ग की जान ले ली। यह घटना शहर से लगभग 45 किलोमीटर दूर नरीला गांव में घटी है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सिंह ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को बताया कि राम प्रसाद कोल उर्फ बक्सू (75) की हत्या के आरोप में भूरा कोल (40) को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी एक कबाड़ी है और इस बात का संदेह था कि मरने वाले ने उस पर जादू-टोना किया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

आरोपी बुजुर्ग को देखना भी पसंद नहीं करता थाः मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह काफी डरा हुआ था और यहां तक कि राम प्रसाद को देखना भी नहीं चाहता था। इसलिए वह स्वयं काम से सुबह घर से निकल जाता था और शाम को अंधेरा होने पर वापस लौटता था। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक और आरोपी दोनों एक ही गांव के निवासी हैं। यह घटना रविवार (27 अक्टूबर) की सुबह हुई है।

आरोपी ने बीच बचाव वालें को भी किया घायलः सिंह ने कहा कि आरोपी ने एक ग्रामीण रमेश कोल (65) को भी घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि कोल ने भूरा को हत्या करने से रोकने का प्रयास किया था लेकिन घटना के बाद रमेश वहां से भाग गया और जब वह वापस लौटा तो उसने राम प्रसाद कोल को खून से लथपथ और मरा पाया। इसके बाद रमेश ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस को मिले हत्या से जुड़े सबूतः पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए लोहे की पट्टी, साइकिल और खून से सने कपड़े को जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मझौली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है। वहीं पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर भूरा कोल को उस पर काला जादू होने का शक कैसे पैदा हुआ। मामले में पुलिस कोल के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है।