Mossad’s director of intelligence and head of Iran desk are both women: इजराइल की ख़ुफ़िया एजेंसी मोसाद ने बीते गुरुवार को एक घोषणा करते हुए कहा उसने दो महिलाओं को एजेंसी के उच्च पदों पर नियुक्त किया है। मोसाद (Mossad) के एग्जीक्यूटिव फोरम में अब चार महिलाएं हैं, जो एजेंसी के अलग-अलग विभागों का नेतृत्व करती हैं। एजेंसी ने एक महिला की ब्लर तस्वीर जारी की और बताया है कि कोड नेम – A वाली महिला कोड नेम K को ज्वाइन करेंगी, जो कि पहले से ईरान डेस्क की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। यह पहली बार है जब मोसाद की खुफिया निदेशक (इंटेलिजेंस हेड) और ईरान डेस्क की हेड महिलाएं बनी हैं।
मोसाद (Mossad) ने दो महिलाओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
दुनिया की सबसे खतरनाक जासूसी एजेंसी ने बताया कि A यानी ‘अलफ’ (Aleph) और K यानी ‘कुफ’ (Kuf) की जोड़ी एजेंसी के शीर्ष पदों पर काबिज हुई है। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली महिला, “A” करीब 20 साल से मोसाद में हैं, अब उनकी भूमिका इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) में सैन्य खुफिया प्रमुख के स्तर के बराबर की होगी। वहीं दूसरी महिला, “K” को ईरान विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया है।
बीते 20 साल से मोसाद से जुड़ी हैं अलफ (Alef)
मोसाद में पिछले 20 सालों से काम कर रही अलफ ईरानी परमाणु कार्यक्रम और वैश्विक आतंकवाद (Global Terrorism) जैसे अहम मुद्दों की जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके अलावा, अलफ कई राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों पर पर खुफिया ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार होंगी। अलफ इससे पहले मोसाद के टेक्नोलॉजी सेक्शन में से एक की हेड थी और लगभग दो महीने पहले इजराइल सिक्योरिटी अवार्ड भी जीता था।
कुफ (Kuf) हैं ईरान डेस्क हेड
मोसाद की ईरान डेस्क (Iran desk) की हेड कुफ, ईरान से उठे खतरों के खिलाफ रणनीति तैयार करने के साथ ही आईडीएफ, सुरक्षा एजेंसियों और मोसाद के ऑपरेशन के बीच कॉर्डिनेशन का काम देखेंगी। अलेफ, अब कुफ को ज्वाइन करेंगी और साथ में मोसाद को आगे ले जाएंगी।
जानिए क्या बोले मोसाद के चीफ डेविड बार्निया?
मोसाद के चीफ डेविड बार्निया (Mossad chief David Barnea) ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि मोसाद में एंट्री करने पर यहां पुरुषों और महिलाओं के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाता है बल्कि उनकी काबिलियत को परखा जाता है। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि मोसाद में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल हों और एजेंसी के दरवाजे हमेशा पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए खुले हैं। इस समय मोसाद में चार महिलाएं खुफिया एजेंसी चलाने वाली सीनियर एग्जीक्यूटिव टीम का हिस्सा हैं।