इजरायल-हमास के बीच जंग जारी है। लाखों लोग इस युद्ध से प्रभावित हुए हैं। आए दिन ऐसे खतरनाक वीडियो सामने आते हैं जिन्हें देखकर कलेजा कांप उठता है। जंग को आज 17 दिन हो चुके हैं। इसी बीच इजरायल में हमास के पहले हमले का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद ही इजरायल-हमास के बीच जंग शुरू हुई थी।
दरअसल, 7 अक्टूबर दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में आतंकी हमला हुआ था। इसका एक नया वीडियो इजरायल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हमास के आतंकियों ने इजरायल के लोगों के साथ क्रूरता की है। वीडियो देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इसमें दिख रहा है कि कैसे आतंकी मासूम लोगों को गोलियों से एक-एक करके भून रहे हैं। वे बड़ी ही बेहरमी से उनकी जान ले रहे हैं।
कारों से किया रास्ता बंद
वीडियो में एक चौड़ी सड़क पर आतंकी हाथ में बंदूक लेकर क्रूरता करते दिखाई दे रहे हैं। सड़क पर कारों को ऐसे पार्क किया गया है कि रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है। इस सड़क पर आंतकी एक खुली जीप में आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं आतंकी उन कारों के ऊपर चढ़ जाते हैं और एक-एक लोगों को चुन-चुनकर निशाना लगाकर गोली मारते हैं। इसके बाद आंतकी सड़क पर पार्क की गई कारों में आग लगा देते हैं।
नोवा फेस्टिवल में इजरायल के 260 से अधिक लोग मारे गए थे
इजरायल ने खुद यह वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि यह नोवा फेस्टिवल में हुए हमले का वीडियो है। इस हमले में 260 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। आतंकियों ने सड़कों को बंद कर दिया था ताकि लोग वहां से भाग न सकें। आतंकियों ने कार में बैठे लोगों को भी गोली मार दी और फिर आग लगा दी। जो लोग पैदल भागने की कोशिश कर रहे थे उन्हें भी गोली मार दी गई थी।
