‘जन्नत में हूर मिलेगी’, आतंकवादियों का सबसे बड़ा आका युवाओं को यहीं बात कह कर भटकाता था और फिर एक खूंखार ISIS आतंकी बना देता था। कुत्ते की मौत मरने वाले इस्लामिक स्टेट के चीफ अबु बकर अल-बगदादी के मारे जाने की खबर यूं तो पहले भी आई है लेकिन इस बार दीवाली से पहले अमेरिका ने बड़ा धमाका कर बगदादी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। अबू बकर अल-बगदादी का असली नाम इब्राहिम अवाद इब्राहिम अल-बादरी था। बगदादी को दुनिया का सबसे मोस्ट वांटेड घोषित किया गया था।

साल 1971 में बगदाद के सामारा में जन्मा बगदादी साल 2003 तक बगदादी शहर के एक मस्जिद का मौलाना था। कुछ लोगों का मानना है कि जब इराक में सद्दाम हुसैन का राज था तब उस वक्त बगदादी एक जिहादी बन चुका था। हालांकि कुछ लोगों का यह भी मानना है कि वो बुका के एक कैंप में रहता था। साल 2010 में बगदादी इराक में अल-कायदा का नेता बन गया।

उसने आईएसआईएस बनाया और इसमें कई युवाओं को यह कहकर शामिल किया कि जन्नत में उन्हें हूर मिलेंगी। उसके अत्यंत ही खूंखार लड़ाकूओं ने साल 2014 में मोसुल में जमकर कत्ल-ए-आम मचाया। कहा जाता है कि उसने 8 मिलियन लोगों को अपने साथ जोड़ उन्हें आतंकवादी बनयाा। साल 2011 में यूएस ने उसपर 10 मिलियन का इनाम रखा और फिर साल 2017 में उसके सिर पर रखी गई इनाम राशि को बढ़ाकर 25 मिलियन कर दिया गया।

इस साल दिवाली से ठीक पहले बगदादी के राजपाठ को अमेरिका ने धुंआ-धुंआ कर दिया। बगदादी के कई लड़ाके मारे गए और खुद बगदादी भी एक कायर की मौत मारा गया। गुपचुप तरीके से अमेरिका ने बगदादी को मौत दी है। बगदादी के ढेर होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने बताया कि बगदादी के खात्मे के लिए 8 हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया था। यह सभी हेलीकॉप्टर करीब 1 घंटे से ज्यादा वक्त तक लगाकार उड़ान भरते रहे।

इसमें रूस, सीरिया, तुर्की और इराक ने भी अमेरिका की बखूबी मदद की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सीरिया की कुर्द सेना को उनकी मदद करने के लिए खास तौर से शुक्रिया कहा है। सीरिया के नॉर्थवेस्ट इलाके में अमेरिकी सेना के जाबांज जवानों ने एक बेहद ही खतरनाक मिशन को अंजाम दिया।

ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार Robert O’Brien ने NCC से बातचीत करते हुए बताया कि जब वो राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के साथ White House में बैठ कर इस मिशन को मॉनिटर कर रहे थे तब मिशन के कमांडर ने उन्हें फोन कर कहा कि ‘100 फीसदी Jackpot’…इसका मतलब था बगदादी मर गया था। बता दें कि जब अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद में घुसकर लादेन को मारा था उस वक्त भी उसे Jackpot कहा गया था। (और…CRIME NEWS)