आज कहानी मिशन जैकपॉट की जिसमें आईएसआईएस चीफ अबु बकर अल-बगदादी अमेरिका की डेल्टा फोर्स के इलीट कमांडो ने ढेर कर दिया था। दरअसल बगदादी को ठिकाने लगाने की तैयारी फरवरी 2018 से ही शुरू हो गई थी। क्योंकि 2018 में तुर्की की आर्म्ड फोर्सेस ने बगदादी के सबसे करीबी कमांडर अल इथावी को धर दबोचा था। अल इथावी ने गिरफ्त में होने के बाद बगदादी के ठिकाने, सुरक्षा हालात और दिनचर्या समेत कई सारे राज उगल दिए थे।
फरवरी 2018 में कमांडर इस्माइल अल इथावी का पकड़ा जाना बगदादी के लिए घातक साबित हो गया। डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका ने मिशन जैकपॉट लांच किया, जिसमें जैकपॉट बगदादी का कोड नेम था। इस पूरे ऑपरेशन को अमेरिका की डेल्टा फोर्स के इलीट कमांडो के हवाले किया गया। इस ऑपरेशन में कमांडो अत्याधुनिक हथियार, हेलीकॉप्टर और खोजी कुत्तों के साथ जाने वाले थे। टारगेट तक पहुंचने की यह उड़ान करीब एक घंटे 10 मिनट की थी।
26 अक्टूबर, 2019 को इराक के एक अंजान एयर बेस से 8 हेलीकॉप्टर पूरे दस्ते के साथ उड़े और घंटे भर की उड़ान के बाद उत्तर पश्चिम सीरिया के गांव बरिशा के ऊपर जा पहुंचे। टारगेट बगदादी का यहीं ठिकाना था और फिर तय बिल्डिंग के बाहर डेल्टा फोर्स के कमांडो रस्सियों के सहारे नीचे उतरे और फिर बगदादी की इमारत की तरफ बढ़े। उन्होंने पहले इमारत के चारों तरफ बनी बाउंड्री में छेद किया फिर गोलियां बरसाते हुए आगे बढ़ गए। यहीं बगदादी अपने परिवार व सहयोगियों के साथ छिपा था।
डेल्टा कमांडोज की गोलियों की आवाज से बगदादी के सुरक्षागार्ड भी हड़बड़ी में फायरिंग करने लगे। कमांडों दस्ते की एक टीम ने सुरक्षागार्डों से मोर्च लिया तो दूसरा दस्ता बगदादी की तरफ बढ़ गया। इमारत से 11 बच्चे बाहर निकाले गए, हालांकि बगदादी की दोनों पत्नियां मारी गई। वहीं, बगदादी से सरेंडर करने को कहा गया लेकिन वह अपने तीन बेटों को लेकर एक सुरंग की तरफ गया, जो कि बंद थी। उसके पीछे के-9 खूंखार कुत्ते भेजे गए।
कुत्तों के बीच घिर जाने के बाद बगदादी दहशत में आ गया और फिर उसने खुद को और तीनों बेटों को आत्मघाती विस्फोट से उड़ा लिया। फिर बाद में उसके शरीर के टुकड़ों का फील्ड किट के जरिए डीएनए टेस्ट किया गया जिससे बगदादी के मरने की पुष्टि हुई। अमेरिका की डेल्टा फोर्स के इलीट कमांडो ने लाइव फीड पर मैसेज भेजा कि मिशन जैकपॉट पूरा हुआ। बता दें कि, तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस पूरी कार्रवाई को लाइव देख रहे थे।