अमेरिका, कनाडा, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में नौकरी (Jobs in Abroad) दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस गैंग के तीन बदमाशों को यूपी पुलिस (UP Police) की स्पेशल टास्क फोर्स ने लखनऊ के चिनहट से गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों पर लॉटरी (Lottery Result) और कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के नाम पर भी लोगों को चूना लगाने का आरोप है।
बिटकॉइन में होता था लेनदेनः पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के रहने वाले राकेश कुमार सिंह, बिट्टू यादव और प्रदीप देव के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपियों के पास से 16 डेबिट कार्ड, 5 मोबाइल फोन और कैश बरामद किए हैं। यह इंटरनेशनल गैंग भारत से ही ऑपरेट किया जाता था। खास बात यह है कि गैंग का मास्टरमाइंड सारा लेनदेन क्रिप्टोकरंसी (बिटकॉइन) में करता था। वह भारत में काम कर रहे गैंग के लोगों से बिटकॉइन के रूप में ई-वॉलेट में पैसे लेता था।
वॉट्सऐप-गूगल पर वायरल करते थे नंबरः एसटीएफ ने पूछताछ के बाद बताया कि लोग फर्जी नाम और पतों पर खुलवाए गए खातों में रकम जमा करवाते थे। जॉब दिलाने के लिए ये अपने नंबर वॉट्सऐप और गूगल पर वायरल करते थे। यहीं से नंबर लेकर लोग इन्हें संपर्क करते थे और फिर लूट का खेल चलता था।
Hindi News Today, 04 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बैंकों की हिदायत बेअसरः गौरतलब है कि इन दिनों ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बैंकों की तरफ से लगातार अपने डेबिट-क्रेडिट कार्ड और बैंक खातों की गोपनीय जानकारियां जैसे ओटीपी, सीवीवी, पासवर्ड आदि किसी से शेयर नहीं करने की हिदायत के बावजूद लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। देशभर में पुलिस रोजाना ऐसे सैकड़ों मामले दर्ज करती है, जबकि कई मामले पुलिस तक पहुंच ही नहीं पाते हैं।