बेंगलुरु की एक मोबाइल मार्केटिंग कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजर पर वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। यह आरोप कंपनी के एक इंटर्न ने लगाया है। पीड़ित ने एक्स पर इससे जुड़ी एक पोस्ट शेयर की है। पीड़ित ने कंपनी के मैनेजर को घटना से जुड़ा एक मेल सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो अब वायरल हो गया है। इस घटना पर कंपनी के एच आर हेड ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है। कंपनी जल्द ही सच्चाई का पता लगा लेगी और समय सीमा के भीतर ही मामले के निष्कर्ष तक पहुंचेगी। दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मैनेजर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की
कंपनी के दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित लड़के ने कहा, “प्रोजेक्ट मैनेजर ने मुझे 7 सितंबर को लगभग 12.30 बजे धोखे से अपने घर बुलाया था। इसके बाद उसने उसने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और ऐसी बात कही कि मैं उसके बारे में बता नहीं सकता। मैंने अपना सारा सामान लैपटॉप, आईपैड, एयरपॉड्स और कपड़े वहीं छोड़ दिए। इसके बाद मैं उससे बचने के लिए वहां से भाग निकला। मुझे अब समझ आया कि पिछले कुछ दिनों से वह मेरे साथ अजीब व्यवहार क्यों कर रहा था। उसकी सारी हरकतें इस घटना से जुड़ी थीं।” पीड़ित ने आगे कहा कि घटना के बाद से ही उसने आरोपी से बात नहीं की है। पीड़ित का यह भी कहना है कि घटना के बारे में जानने के बाद भी आरोपी के खिलाफ कंपनी ने कोई एक्शन नहीं लिया है।
कंपनी ने कहा हम मामले की जांच कर रहे हैं
हालांकि इस मामले में कंपनी के एच आर हेड का कहना है कि कंपनी ने शिकायत मिलने के 12 घंटे के अंदर ही जवाब दिया। एचआर का कहना है “हमने शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही शिकायत करने वाले इंटर्न की मदद की थी। घटना सामने आने के बाद जांच के लिए हमने 12 दिनों में चार बार आरोपी के साथ मीटिंग की है। हम गोपनीयता और निष्पक्षता को बनाए हुए लगातार मामले की जांच कर रहे हैं।”
अधिकारी ने आगे कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए हमें दोनों पक्षों को सुनने की जरूरत है। हम मामले जांच तय समय के भीतर ही कर लेंगे। वहीं मामले के बारे में पुरुष आयोग ने बेंगलुरु सिटी पुलिस को जानकारी दी है। जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया और घटना के बारे में जानकारी पूरी जानकारी देने को कहा। हालांकि पीड़ित ने अभी तक पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।