पंजाब के तरन तारन में अंतरजातीय विवाह को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि यह हत्या दलितों द्वारा की गई है जिसमें जाट सिख समुदाय का निशाना बनाकर उनकी हत्या की गई है। बता दें कि हादसे के बाद सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक इस हमले में आरोपी बीर सिंह का दमाद हरमनजीत सिंह मौके से फरार हो गया था जिससे उसकी जान बच गई थी।

क्या है पूरा मामलाः यह घटना तरन तारन के नौशेरा गांव की है। पुलिस ने मंगलवार (30 जुलाई) को बताया कि सोमवार (29 जुलाई) की रात को दलित परिवार के सदस्यों ने जाट सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले परिवार पर हमला किया था। इस हमले में जोंगिंदर सिंह (55), उनके 20 साल के बेटे पवनदीप और 22 वर्षीय पुत्री प्रभजीत की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमलावर परिवार की बेटी देवी ने जोंगिदर सिंह के बड़े बेटे हरमनजीत सिंह से करीब डेढ़ महीने पहले विवाह किया था। वे इस अंतरजातीय शादी से नाराज थे। हत्या का कारण भी इसी नाराजगी के चलते होने की बात सामने आ रही है।

National Hindi News, 31 July 2019 LIVE Updates: आज पेरोल पर रिहा होंगे उन्नाव रेप पीड़िता के चाचा, पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद फिर जाएंगे जेल

Bihar News Today, 31 July 2019: बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दामाद ने मौके से भागकर अपनी जान बचाईः पुलिस के अनुसार देवी के पिता बीर सिंह ने 10 अन्य के साथ मिलकर सोमवार (29 जुलाई) की रात उनके घर पर हमला किया था। बताया जा रहा है कि वे तेज धारदार हथियार से जोंगिंदर सिंह, पवनदीप और प्रभजीत की हत्या कर दी। पुलिस ने यह भी बताया कि बीर सिंह का दामाद हरमनजीत सिंह वहां से भाग निकला जिससे उसकी जान बच गई।