मशहूर इंस्टाग्राम स्टार ने अपनी एक तस्वीर जैसे ही इंस्टाग्राम पर डाली उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस इंस्टाग्राम स्टार ने हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एंजेलिना जॉली (Angelina Jolie) की तरह दिखने वाली अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान की इंस्टाग्राम स्टार शाहर तबर को सांस्कृतिक अपराध के अलावा सामाजिक और नैतिक भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शाहर तबर ने बताया कि उन्होंने अपने चेहरे की सर्जरी कराई थी और फिर उनका चेहरा ऐसा हो गया था। शाहर तबर को एक्ट्रेस एंजोलिना जॉली का जॉबी (Zombie) वर्सन भी कहा जाता है।
शाहर तबर को ईशनिंदा, हिंसा के लिए उकसाने, गलत तरीके से पैसा कमाने और युवाओं को भ्रष्टाचार के लिए बढ़ावा देने संबंधी चार्जों का सामना करना होगा। आपको बता दें कि ईरान में सिर्फ इंस्टाग्राम को ही अनुमति दी गई है।
फेसबुक और ट्विटर पर यहां पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। शाहर तबर पिछले साल उस वक्त काफी मशहूर हुई थीं जब उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद अपनी कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।
ज्यादातर तस्वीरों में वो हिजाब पहनी हुई थीं और उनके नाक पर सफेद रंग की एक पट्टी भी लगी हुई थी। 22 साल की सहर तबर ना पहले दावा किया था कि वो एंजोलिना जॉली की तरह दिखने के लिए 50 बार सर्जरी करा चुकी हैं।
साल 2017 में जब ऐसी तस्वीरों के लिए उनकी चर्चा हो रही थी तब उन्होंने कहा था कि ‘यह फोटोशॉप है और मेकअप का कमाल है। हम समय मैं एक तस्वीर पोस्ट करती हूं और मैं मजाकिया ढंग से अपने चेहरे को पेन्ट करती हूं।’
https://www.youtube.com/watch?v=TRESF7L519Q
इंस्टाग्राम की इस मशहूर एक्ट्रेस ने दावा किया था कि उन्होंने अपने चेहरे का 50 ऑपरेशन कराया है। बताया कि इस ईरान की रहने वाली इस महिला के 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इरान में लड़कियों का बाल ढ़कना बेहद जरुरी है। खुले बालों में तस्वीर डालने की वजह से उनपर ईश-निंदा कानून लगाया गया है। (और…CRIME NEWS)

