उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में एक दरोगा ने रिवॉल्वर से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि मामला कविनगर थाना क्षेत्र के संजय नगर इलाके में शुक्रवार (16 अगस्त) की सुबह का है। बताया जा रहा है कि दरोगा बागपत के एक थाने में सहायक उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे और यहां अपने घर आए हुए थे। इस बीच यह भी बाते सामने आ रही है कि बागपत जाने से पहले वह गाजियाबाद के विभिन्न थानों में भी तैनात रहे थे ।

बच्चों को स्कूल छोड़कर खुद को गोली मार लीः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मूलरूप से इलाहाबाद के रहने वाले सहायक उप निरीक्षक मधुप सिंह यहां संजयनगर सेक्टर-23 के पास फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते थे। वे बागपत के बलेनी थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि मधुप, त्योहार के चलते अपने घर आए थे और सुबह उठकर बच्चों को स्कूल छोड़ने गए और इसके बाद आकर कमरे में लेट गए। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे के करीब उन्होंने अपनी रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली, गोली चलने की आवाज सुनते ही पत्नी कमरे की तरफ दौड़ी तो, मधुप को कमरे में खून से लथपथ पाया, वहीं शोर सुनकर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। स्थानीय लोग ने तुंरत ही इस बात की सूचना पुलिस को दी।

National Hindi News, 17 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

[bc_video video_id=”5803014483001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

Jammu and Kashmir Issue Live Updates: कश्मीर से जुड़ी तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पुलिस- निजी कारणों ले ली खुद की जानः सूचना पर पहुंची पुलिस मधुप को लहूलुहान हालत में पास के अस्पताल में लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों की मानें तो मुरादाबाद में तैनाती दौरान उनकी सर्विस रिवॉल्वर चोरी हो गई थी जिस कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था और इस वजह से मधुप की पदोन्नति रूक गई थी। इसके अलावा कुछ परिवारिक कारणों से भी वह डिप्रेशन में चल रहे थे। वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि प्राथमिक जांच में निजी कारणों के चलते मधुप ने आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।