मध्यप्रदेश के इंदौर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, यहां विशेष सशस्त्र बल के एक निरीक्षक (SAF) का शव सड़क के किनारे से बरामद किया गया है। ऐसा लग रहा है कि इंस्पेक्टर की उसकी हत्या कर दी गई है। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने आगे बताया कि मरने वाले इंस्पेक्टर की पहचान प्रभु नारायण के तौर पर की गई है, और उसका शव मंगलवार रात खजराना थाना क्षेत्र में एक सड़क के किनारे मिला।

दिल्ली में ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने रोका, साधारण सी शक्ल, दिखने में सामान्य, अधिकारियों ने चेकिंग की पैरों तले खिसक गई जमीन

ड्यूटी से गायब, शराब का आदि?

मामले में पुलिस उपायुक्त अभिनय विश्वकर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राज्य पुलिस के विशेष सशस्त्र बल में प्रभु नारायण निरीक्षक के पद पर तैनात था, उसे शराब पीने की आदत थी और वह हमेशा ड्यूटी से गायब रहता था।

विवाद में हुई हत्या?

उन्होंने आगे कहा, ”हमे आशंका है कि उसका किसी अज्ञात व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसने उसकी हत्या कर दी।’’ विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी के फुटेज बरामद कर लिया है औऱ मामले की जांच जारी है।

बाराबंकी में शख्स के सामने गर्भवती पत्नी और बेटी को रौंदते हुए निकल गया ट्रैक्टर, तड़पकर हुई मौत, पल भर में सब हो गया तबाह