मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है, यहां इंदौर के प्रगति पार्क कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। चोरी की घटना 10 अगस्त को तड़के हुई है, जिसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो देखने के बाद लोगों ने सुरक्षा पर भी सवाल उठाए हैं। यह चोरी रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर पर हुई है। घर में 3 चोर नकाब लगाए घुसे और महज कुछ मिनट में 5 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी और गहने उड़ा ले गए।
यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है, वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर लोहे की ग्रिल काटकर घर के अंदर घुस जाते हैं और आलमारी का लॉक तोड़ देते हैं। इसके बाद वे बड़े आराम से सामान चोरी करते हैं। चोरी के समय जस्टिस का परिवार घर में ही सो रहा था। हालांकि चोरों ने इतने शातिर तरीकों से चोरी को अंजाम दिया कि किसी को भनक नहीं लगी।
बताया जा रहा है कि घर में सायरन भी बजा मगर सोते हुए परिवार को सुनाई नहीं दिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक चोर सो रहे शख्स के पास लोहे की रॉड लेकर चुपचाप खड़ा है, औऱर उन्हें लगातार टकटकी लगाए देख रहा है। मतलब अगर उनकी नींद खुलती तो चोर शायद उन्हें मारने की प्लानिंग कर चुका था। उनकी नींद नहीं खुला औऱ उनकी जान बच गई। चोर बड़ी आसानी ने सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी भी चालू था मगर चोरों को देखकर लग रहा है कि वे बहुत ही शातिर थे।
पुलिस का कहना है कि अन्य इलाकों में भी चोरी हुई है, पुलिस को शक है कि यह किसी गिरोह का काम है, फिलहाल फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। लोग दहश में हैं औऱ तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
देखें वायरल सीसीटीवी फुटेज-