मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA)’ की एक छात्रा का गला रेतकर उसकी हत्या का प्रयास करने के आरोप में 23 साल के शख्स को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने “पीटीआई-भाषा” को बताया कि यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर सांवेर कस्बे में अमन शेख (23) ने बृहस्पतिवार दोपहर एमबीए की एक छात्रा के गले पर चाकू से हमला किया। उन्होंने आगे बताया कि छात्रा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है।

चौधरी ने यह भी बताया कि शेख को छात्रा की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी ने बताया,‘‘युवती ने हमें बताया कि आरोपी और उसने एक ही महाविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई की थी। आरोपी उसका पीछा करके उससे जबरन बात करने की कोशिश करता था। युवती ने जब आरोपी के साथ बात करने से इनकार कर दिया, तो उसने विवाद करते हुए युवती पर चाकू से हमला कर दिया।’’

छात्रों ने दिखाया सही रास्ता तो भड़क गए ‘गुरुदेव’, प्रिंसिपल और टीचर्स ने कमरे में बंद कर बुरी तरह की पिटाई

तीन साल से कर रहा था परेशान

घायल छात्रा के परिजनों का आरोप है कि शेख उसे पिछले तीन साल से परेशान कर रहा था और मना किए जाने पर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। इस बीच, एमबीए छात्रा की हत्या के प्रयास की वारदात को लेकर आक्रोशित हिन्दू संगठनों के आह्वान पर सांवेर में शुक्रवार को आधे दिन तक बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रखे गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सांवेर में हालात फिलहाल शांतिपूर्ण हैं।

CRPF जवान ने पुलिस को फोन कर कहा- मैंने पत्नी का खून कर दिया है, खुद को भी गोली से उड़ाया, हैरान करने वाली है वजह