सीआईएसएफ ने कोच्चि एयरपोर्ट पर रियायती हवाई टिकट का लाभ उठाने के लिए कथित रूप से फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल करते इंडिगो के कर्मचारी और उसकी गर्लफ्रेंड को पकड़ा। अधिकारियों ने सोमवार (28 अक्टूबर) को यह जानकारी दी। सीआईएसएफ के अनुसार, फ्री में हवाई यात्रा करने के लिए उन लोगों ने यह काम किया। इस बात की पुष्टि इंडिगो एयरलाइंस ने भी की है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
महिला के आधार कार्ड से हुआ शक: अधिकारियों ने बताया कि यह घटना 26 अक्टूबर को उस वक्त हुई, जब सीआईएसएफ कर्मचारियों ने 23 वर्षीय महिला का आधार कार्ड संदिग्ध पाया। अधिकारियों के मुताबिक, हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज में महिला राकेश व्यास नामक व्यक्ति के साथ आती दिखाई दी। बता दें कि इंडिगो उड़ान सेवा का कर्मचारी राकेश भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर काम करता है।
Hindi News Today, 29 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इंडिगो कर्मचारी की बहन का आधार कार्ड कर रही थी इस्तेमालः अधिकारियों ने कहा कि वह राकेश की गर्लफ्रेंड है और रियायती हवाई टिकट का लाभ उठाने के लिए उसकी बहन का आधार कार्ड इस्तेमाल कर रही थी। अधिकारियों ने कहा कि राकेश के पास हवाई अड्डे में प्रवेश के लिए वैध पास है और दोनों ने आधार कार्ड पर अपनी असली तस्वीर को ‘बदल’ दिया था।
एयरलाइंस ने भी की पुष्टिः सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इंडिगो एयरलाइंस ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों यात्री उसके द्वारा जारी स्टाफ टिकटों पर यात्रा कर रहे थे।’ उन्होंने कहा कि दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं उन पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। घटना के बाद इंडिगो द्वारा कर्मचारी को निकालने की बात अभी सामने नहीं आई है।