भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक अश्विन अन्नामलाई ने कनाडा में भारतीयों के खिलाफ हेट क्राइम में बढ़ोतरी पर चिंता जाहिर की है। बढ़ती चिंताएं इसलिए भी लाजमी हैं क्योंकि भारत और कनाडा के बीच राजनयिक स्तर पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के संबंधों में खटास आई है।

अन्नामलाई ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें एक कनाडाई महिला उनपर रेसिस्ट कमेंट करते दिख रही है। वीडियो देखने से यह पता चलता है कि उक्त महिला को लगता है कि वो (अन्नामलाई) एक भारतीय नागरिक हैं।

उन्होंने इस एक्सपीरिएंस को बेहद परेशान करने वाला बताया। साथ ही कहा कि ऐसी घटनाएं कनाडा में लगातार बढ़ती जा रही हैं। भरतीयों को नस्लवादी कमेंट का सामना करना पड़ रहा है।

एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “किचनर-वाटरलू जिसकी एक समय काफी स्वागत करने वाले समुदाय ने गिनती होती थी में अचानक हेट की बढ़ोतरी देखी गई है। खास कर नस्ली लोगों को लेकर। आज मैंने जो अनुभव किया, उसका एक पर्सनल ब्योरा यहां है।”

उन्होंने लिखा, ” जब मैं एर्ब/एवनडेल में टहलने के लिए निकला था, तो एक अनजान महिला ने मुझे उंगली दिखाई और नफरती बातें कही। उन्होंने सोचा कि मैं भारतीय हूं और उनके अनुसार मुझे तुरंत वहां (कनाडा) से चले जाना चाहिए। जब ​​मैंने उनसे इसका कारण पूछा, तो वह रेसिस्ट कमेंट पर उतर आईं। उनको इस बात से भी परेशानी थी कि भारतीय काले होते हैं।”

अन्नामलाई ने लिखा,” महिला ने मुझ पर अंग्रेजी न बोलने का भी आरोप लगाया और कहा कि मुझे वहाँ (कनाडा) से चले जाना चाहिए।” उन्होंने कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन की एक रिपोर्ट का लिंक भी शेयर किया, जिसकी हेडिंग थी, “वाटरलू क्षेत्र में कनाडा में पुलिस द्वारा रिपोर्ट किए गए हेट क्राइम की दर सबसे अधिक है।”

वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि बुजुर्ग महिला शख्स को कह रही है कि उसे बाप-दादा तो कनाडाई नहीं थे, वो तो भारतीय ही थे। इसलिए वो भी भारत वापस लौट जाए। उन्होंने बीते कुछ साल में कनाडा पर कब्जा कर लिया है। वे ठीक से अंग्रेजी तक नहीं बोल पाते, इसलिए वे वापस अपने देश चले जाएं।