Indian Idol: टीवी रियलिटी शो Indian Idol फेम रेणु नागर की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनका इलाज राजस्थान के अलवर शहर के एक अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि रेणु नागर अभी ICU में भर्ती हैं। रेणु नागर के बॉयफ्रेंड रवि नट ने एक दिन पहले ज़हर खा लिया था और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि बॉयफ्रेंड की मौत की खबर सुनने के बाद रेणु नागर मानसिक तनाव में आ गईं और वो बेहोश हो गई थीं। इसके बाद उन्हें अचेत अवस्था में Mittal Hospital में भर्ती कराया गया था।
बताया जा रहा है कि रेणु नागर करीब एक महीने पहले अपने प्रेमी रवि नट के साथ घर से फरार हो गई थीं। इस मामले में गायिका के पिता ने थाने में रवि के खिलाफ केस दर्ज कराया था। अभी कुछ ही दिनों पहले ही रवि नट और रेणु नागर वापस लौटे थे। इसके बाद पुलिस ने रवि का बयान दर्ज किया था और उन्हें छोड़ दिया था। इसके बाद गुरुवार को गायिका के बॉयफ्रेंड ने अचानक जहर खा लिया और रात 11 बजे उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में रवि नट के पिता ने कहा है कि उन्हें नहीं मालूम कि उनके बेटे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। रवि नट के बारे में बताया जा रहा है कि वो भरतपुर जिले के नगर टाउन के रहने वाले थे और अलवर में वो फिलहाल किराये के मकान में रह रहे थे। जिस वक्त उन्होंने जहर खाया उस वक्त वो अपने घर पर थे। मिली जानकारी के मुताबिक रवि, रेणु के घर तबला सीखने आते थे और इसी दौरान इन दोनों के बीच प्यार बढ़ा। जून के महीने में यह दोनों घर से फरार हो गए थे। उस वक्त रेणु के पिता ने अपहरण का केस रवि पर दर्ज कराया था।
जिस चिकित्सक ने रवि का इलाज किया था वहीं चिकित्सक अब रेणु का इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सक एससी मित्तल ने कहा कि ‘रवि शाम 7 बजे को भर्ती हुए थे और उनकी 11 बजे मौत हो गई थी। वहीं रेणु नागर को शुक्रवार की सुबह 7 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा लगता है कि वो डिप्रेशन में हैं।’