Income-Tax raid at Tamil Actor Vijay Chennai house: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन नेताओं में शुमार विजय के घर इंकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। इस छापेमारी से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप है। हम आपको बताते हैं कि अभिनेता विजय पर इंकम टैक्स ने आंखें क्यों टेढ़ी कर ली और पहले कब-कब विजय की फिल्में विवाद में रहीं?
मोटी रकम कैश लेने का अंदेशा: इंकम टैक्स विभाग की नजर अभिनेता विजय की फिल्म ‘बिजिल’ में निवेश किये गये पैसों और उससे हुई गाढ़ी कमाई में संभावित आयकर गड़बड़ियों पर है। दरअसल AGS सिनेमाज ने विजय की पिछली सुपरहिट फिल्म ‘बिजिल’ को प्रोड्यूस किया था। बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने दुनिया भर में 300 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था।
इंकम टैक्स डिपार्टमेंट को शक है कि इस फिल्म के लिए अभिनेता ने मोटी रकम कैश के तौर पर ली है। आयकर विभाग ने अभिनेता के घर के अलावा AGS सिनेमाज के कई ठिकानों पर 5 फरवरी की सुबह छापेमारी की। बता दें कि फिल्म ‘बिजिल’ में अभिनेता ने फुटबॉल कोच की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है। इसमें एक्टर को लुक को काफी पसंद किया गया था।
‘टाइटल’ चुराने का आरोप: साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘Mersal’ को लेकर बड़ा विवाद हुआ था। कहा जाता है कि साउथ सुपर स्टार विजय का फिल्मों से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद था। दरअसल फिल्म निर्माताओं पर ‘टाइटल’ चुराने का आरोप लगा था और मामला मद्रास हाईकोर्ट तक पहुंच गया था। इसके अलावा Animal Welfare Board ने भी फिल्म को एनओसी देने से इनकार कर दिया था। बोर्ड ने उस वक्त कहा था कि फिल्म के लिए जरुरी कागजात नहीं लिए गए थे। हालांकि इन सभी विवादों के बाद जब फिल्म रिलीज हुई थी तो काफी हिट हुई थी। ‘मर्सल’ में जीएसटी एवं डिजिटल इंडिया के कुछ दृश्यों को लेकर भी विवाद हुआ था।
फिल्म में मुस्लिमों को आतंवादी बताने पर हुआ विवाद: एक्टर की फिल्म ‘Thuppakki’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म को लेकर व्यापक पैमाने पर मुस्लिम समुदायों की नाराजगी सामने आई थी। आरोप था कि फिल्म में मुस्लिमों की छवि आतंकवादियों की तरह दिखाई गई थी। इस फिल्म को लेकर विवाद इतना बढ़ा था कि तमिलनाडु सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ा था।
बम ब्लास्ट करने की मिली थी धमकी: साल 2013 में रुपहले पर्दे पर आई फिल्म ‘Thalaivaa’ को लेकर एक अज्ञात ग्रुप ने बम ब्लास्ट करने की धमकी तक दे दी थी। इसी की वजह से फिल्म देर से रिलीज हुई थी। फिल्म के एक डायलॉग ‘Time to Lead’ पर कुछ लोगों ने एतराज जताया था। फिल्म पर काफी राजनीति दबाव भी था जिसका असर फिल्म के रिलीज होने के बाद भी नजर आया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी और निर्माताओं को भारी आर्थिक नुकसान हुआ था।
एक्टर के मौत की उड़ी अफवाह: साल 2019 में जुलाई के महीने में अचानक अभिनेता विजय के मौत की अफवाह भी उड़ गई थी। उस वक्त ट्विटर पर #RIPactorVIJAY ट्रेंड कर रहा था। उस वक्त तो गलतफहमी में आकर अभिनेता के कुछ फैंस उन्हें श्रद्धांजलि तक देने लगे थे। लेकिन बाद में जब सच्चाई उजागर हुई तो ट्विटर पर फैंस और हेटर्स के बीच बयानों की जंग छिड़ गई थी।