दिल्ली के मोती बाग इलाके में एक सिरफिरे ने एकतरफा प्यार में किशोरी पर सोमवार दोपहर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। आरोपी ने किशोरी पर दो वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में किशोरी का सफदरजंग अस्पताल में उपचार चल रहा है। परिजनों की सूचना पर साउथ कैम्पस थाना पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।
जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़िता परिवार के साथ मोती बाग सरकारी आवास के पास घरेलू सहायकों के लिए बनी झुग्गियों में रहती है। वह 11वीं में पढ़ती है। पीड़िता के पिता मेट्रो स्टेशन के नजदीक दुकान लगाते हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर 1.15 बजे किशोरी पर हमले की सूचना पर मोती बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि उसे परिजनों ने सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शास्त्री मार्ग के पास बनी झुग्गियों में रहने वाला 20 वर्षीय प्रदीप उर्फ प्रवीण सोमवार को किशोरी के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। आरोपी किशोरी से एकतरफा प्यार करता है और दोस्ती के लिए उस पर दवाब बना रहा था। किशोरी इनकार कर रही थी। स्कूल बंद रहने के चलते किशोरी अक्सर पिता के साथ उनकी दुकान पर चली जाती थी। आरोपी दुकान पर आते-जाते किशोरी को रोककर उसके साथ छेड़छाड़ करता था और शादी करने के लिए कहता था।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रवीण ने 15 दिन पहले किशोरी को हत्या करने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि अगर वह उससे दोस्ती नहीं करेगी तो वह उसके जन्मदिन 13 जुलाई से पहले उसकी हत्या कर देगा। किशोरी के इनकार करने पर आरोपी 12 जुलाई की दोपहर को कुल्हाड़ी के साथ पीड़िता के घर पहुंचा और उस पर हमला कर दिया। सिर और पीठ के पास कुल्हाड़ी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता फिलहाल सफदरजंग अस्पताल की आइसीयू में भर्ती है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी प्रवीण ने 15 दिन पहले किशोरी को हत्या करने की धमकी दी थी। परिजनों के अनुसार उसने धमकी भी दी थी कि अगर वह उससे दोस्ती नहीं करेगी तो वह उसके जन्मदिन 13 जुलाई से पहले उसकी हत्या कर देगा। बताया जा रहा है कि किशोरी के इनकार करने पर आरोपी ने 12 जुलाई की दोपहर को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।