एक युवक को उसकी ससुराल वालों ने कथित रूप से मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं। घटना यूपी के मेरठ शहर के थाना लिसाड़ी गेट की है। मामले में परिजनों ने पत्नी और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

मेरठ जिले के इचौली थाना क्षेत्र निवासी एक युवक इंतजार की तीन साल पहले इसी शहर के लिसाड़ी गेट की रहने वाली युवती फरहीन से निकाह हुआ था। कुछ समय तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन बाद में उनके बीच विवाद शुरू हो गया। आपस में रोज-रोज टकराव और कहासुनी होने लगी। इससे उनके घर वाले भी परेशान रहने लगे।

National Hindi News, 6 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इस बीच दो दिन पहले तीन अक्टूबर को फरहीन के परिजन इंतजार के घर इचौली थाना क्षेत्र पहुंचे और फरहीन को अपने साथ लेते गए। कुछ देर बाद इंतजार भी अपनी ससुराल लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र पहुंच गया। वहां दोनों पक्षों में कुछ नोकझोंक और कहासुनी हुई। इससे फरहीन के घर वाले गुस्से में आ गए।

पुलिस के मुताबिक ससुराल वालों ने फरहीन के सामने ही उसके पति इंतजार के ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी। आग से बुरी तरह से जलता हुआ इंतजार घर के बाहर गली में भागा और सड़क पर गिर पड़ा। उसको जलता देख मोहल्ले वाले दौड़े और आग बुझाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक इंतजार के परिजनों से बात करने पर पता चला कि विदाई को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी। इसी से ससुराल वाले उससे नाराज थे और उसके पीछे पड़े हुए थे। घटना के बाद ससुराल वाले मौके से फरार हो गए। इंतजार के परिजनों ने पत्नी फरहीन और उसके भाई के खिलाफ लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।