यहां मीरा भायंदर इलाके में एक इमारत के सातवें तल पर एक फ्लैट में 56 साल के आरोपी ने अपनी 32 साल की सहजीवन साथी की हत्या कर आरी से शव के टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने शव के टुकड़े कुकर में उबाल दिए। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि उसने उबला हुआ मांस कुत्तों को खिलाया।
महिला का शव बरामद होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अदालत ने आरोपी व्यक्ति को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि ठाणे के मीरा भायंदर इलाके में एक इमारत के सातवें तल पर एक फ्लैट में 32 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ था जिसके कई टुकड़े किए गए थे।
उन्होंने बताया कि पीड़िता सरस्वती वैद्य मनोज साने (56) नामक व्यक्ति के साथ सहजीवन में रहती थी। उसने बताया कि ये दोनों पिछले तीन साल से इस फ्लैट में रह रहे थे। अधिकारी ने बताया कि एक अदालत ने मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। नया नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को स्थानीय निवासियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी थी।
उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था। उन्होंने बताया कि बाद में महिला की पहचान वैद्य के रूप में हुई। इस घटना को लेकर विपक्षी दल राकांपा और राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। राकांपा की नेता सुप्रिया सुले ने इस घटना को ‘बेहद भयावह और क्रूरतापूर्ण’ बताया है और आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है।