Gujarat News: गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के निजी सहायक (PA) की नकल करने के आरोप में शनिवार को एक 30 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जगदीश उर्फ ​​दिलीप नारनभाई नंदनिया गिर सोमनाथ जिले के उमरेठी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने कहा कि उसने अपने परिचितों के तबादलों के संबंध में सिफारिशें करने के लिए खुद को सांघवी का निजी सहायक बताया था।

सोशल मीडिया और ट्रूकॉलर प्रोफ़ाइल पर नाम, फोटो और पोस्ट का इस्तेमाल

आरोप के मुताबिक नंदानिया ने सोशल मीडिया पर संघवी की तस्वीर को अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया, जबकि वह अपने ट्रूकॉलर प्रोफ़ाइल पर ‘हर्ष सांघवी पीए’ का इस्तेमाल करता था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “पूछताछ के दौरान नंदनिया ने कबूल किया कि उसने एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर को फोन किया था और उससे अपने परिचित ड्राइवर और कंडक्टर के लिए नौकरी मांगी थी।

उन्होंने यह भी कबूल किया कि उन्होंने जामनगर में अपने ड्राइवर के लिए नौकरी मांगी थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि नंदानिया पर आईपीसी की धारा 170 (लोक सेवक का रूप धारण करना) के तहत आरोप लगाया गया है।

कौन हैं गुजरात के सबसे युवा विधायक रहे हर्ष संघवी

गुजरात की मौजूदा सरकार (Gujarat Government) में हर्ष संघवी (Harsh Sanghvi) गृह, युवा, खेल और संस्कृति मंत्री है। सूरत की माजूरा विधानसभा सीट (Majura Vidhan Sabha Seat) का प्रतिनिधत्व करने वाले हर्ष संघवी तीसरी बार सबसे युवा विधायक बने तो उनको सबसे कम उम्र में गृह मंत्रालय जैसा अहम और संवेदनशील विभाग मिला है।

Surat Court का फैसला: Rahul Gandhi 4 साल पुराने ‘मोदी सरनेम’ मामले में दोषी करार, जाने पूरा मामला! Video

जानकारी के मुताबिक हर्ष संघवी के पहले उनके परिवार का राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है। सूरत में जन्मे हर्ष संघवी ने 9वीं तक पढ़ाई की है। उन्होंने प्राचीबेन संघवी से शादी की है। वह एक गृहणी हैं। हर्ष और प्राची का एक बेटा आरुष और एक बेटी निरवा हैं। कोरोना के दौरान लोगों की मदद को लेकर वह खूब सुर्ख़ियों में आये थे। उन्हें गुजरात का सबसे सक्रिय मंत्री कहा जाता है।