बेंगलुरु आईआईएम-बी के एक छात्र की अपने छात्रावास की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम मौत के कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो संभवतः तीन दिन में आएगी।’’ सूरत के रहने वाले निलय कैलाशभाई पटेल ने शनिवार को अपने दोस्तों के साथ अपना 29वां जन्मदिन मनाया था।
पुलिस ने बताया कि निलय देर रात अपने दोस्त के कमरे में केक काटने के बाद अपने कमरे में चला गया था और रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे छात्रावास के लॉन में उसे पड़ा देखा।
पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखा और तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ऐसा प्रतीत होता है कि निलय जन्मदिन की पार्टी के बाद अपने कमरे में वापस जाते समय दुर्घटनावश दूसरी मंजिल की बालकनी से गिर गया।
इस बीच, आईआईएम-बी ने अपने ‘एक्स’ पेज पर शोक संदेश में लिखा है, ‘‘आईआईएम बैंगलुरु बड़े दुख के साथ अपने पीजीपी 2023-25 के छात्र के असामयिक निधन की खबर साझा कर रहा है।’’ पुलिस ने इस संबंध में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
छत्तीसगढ़ : पत्रकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार, ऐसे अपराधी तक पहुंची पुलिस
Input- Bhasha