यूपी के वाराणसी से दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है, यहां एक पति ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी। उसने मरने से पहले बाइक चलाते हुए वीडियो बनाई और अपनी दर्दनाक कहानी के बारे में बताया। जिसे सुनकर किसी का भी दिल दुख सकता है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, वाराणसी में पत्नी संध्या सिंह की बेवफाई से आहत राहुल मिश्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी।
वायरल वीडियो में शख्स ने कहा है कि मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता था, मैं जीना चाहता था। आज मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मुझे ये पसंद नहीं कि मेरी पत्नी किसी और से बात करे। शुभम सिंह मेरी वाइफ को यूज करने के लिए बरगला रहा है। उसी के चक्कर में मेरी वाइफ बोल रही है तुम्हारे दोस्त लोग मेरा यूज किए हैं। मेरा साथ सुला दिए हो। मेरे साथ गंदा काम कराए हो, उसके चक्कर में। मेरा एक छोटा से बेटा है, मैं उसके बिना रह नहीं पाता हूं। वह आगे कहता है कि मैं उससे आज मिलने गया था सोचा था कुछ हजार दो हजार कुछ पैसे दो दूंगा। मालिक की कार से आया था, चापा कल के पास।
खैर, अभी कर्जा है गाड़ी की किस्त है, दूध वाले को देना है। खैर, मेरा मम्मी-पापा उसे अपना नहीं पाए, वो मुझे चार बार थाने पर पिटवा चुकी है। इसके बाद भी मैंने उसे रखा, और मैं जीना चाहता था। मैं चाहता था मेरी वाइफ आए, मेरे हाथ-पैर दबाए , मुझे खुश रहे मगर वो हर वक्त मुझे टेंशन में रखती थी। मेरा कर्जा वाला अलग फोन, मालिक का फोन, खैर जॉब करता हूं तो फोन तो आएगा। मेरा छोटा सा बच्चा जिसके बिना मैं जी नहीं पाता हूं। मेरी गाड़ी लोन पर है, मां आंगनबाड़ी में हैं। बीजेपी सरकार को लगता है कि सिर्फ लड़कियों का शोषण होता है, 2014 के बाद से लड़कों का शोषण होने लगा। मेरा शोषण हो रहा है। मेरी वाइफ खुलकर बोल रही है कि मुझे शुभम सिंह सपोर्ट कर रहा है मैं उससे बात करूंगी।
वह आगे कहता है कि मैं लड़का हूं मैं खुलकर लड़कों को जानता हूं, वो उसे सपोर्ट नहीं ओयो तक ले जाएगा। मैं जीते जी उसे ओयो तक नहीं देख सकता ना। मैं अभी जो बोल रहा हूं मैं पिया नहीं हूं मैं पियूंगा क्योंकि मुझे मरने की इच्छा एक परसेंट नहीं है। मेरी एक रिक्वेस्ट है मेरी वाइफ को सजा न मिले मगर कम से कम कद्र तो कर लेती। हां लेकिन उसे मां-बाप, बाप को पागल है उसकी मां बोली है कि उसका कॉल ब्लॉक कर दो। वाट्सएप ब्लॉक कर दो, सब ब्लॉक कर दो। एक औरत है वो उसे नहीं पता कि मर्द कैसे यूज करते हैं। अपने पति के टच में रहो, गुस्सा सबसे होते हैं मगर ये नहीं कि उसे ब्लॉक कर दो। बात-विचार करने से रिश्ता सही चलता है ना की ब्लॉक करने से।
वह आगे कहता है कि जिसकी गर्लफ्रेंड किसी औऱ के चक्कर में पड़ती है लड़का सुसाइड कर लेता है जिसकी वाइफ हो वो क्या करेगा, लव मैरिज शादी किया एक रुपये दहेज नहीं लिया। हमारी मंदर में शादी हुई थी, अदर कास्ट शादी थी। ये मेरी गाड़ी है कितने प्यार से लिया था, मैंने कितने सपने देखे थे क्यों? लड़का रोते हुए पूछता है आप लोग बताइये किसी की वाइफ का दूसरे से संबंध हो तो कोई कैसे बर्दाश्त करेगा। ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे… पत्थर दिल मां ने कहा- मैं प्रेमी के साथ ही रहूंगी और… Video देख रो पड़ेंगे
