देशभर में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया लेकिन इस दौरान मनचलों ने भी कई जगहों पर महिलाओं के साथ अभद्रता की। इस सिलसिले में हैदराबाद में पुलिस ने गणेश चतुर्थी के दस दिनों के आयोजन के दौरान महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में 240 मनचलों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

जानकारी के अनुसार, हैदराबाद पुलिस ने अपनी निगरानी टीम SHE की मदद से इन सभी को दबोचा है। इन पर आरोप है कि ये सभी जानबूझकर भीड़ के बीच महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे थे। इस ऑपरेशन में पुलिस की SHE टीम के सदस्य सिविल ड्रेस में थे।

क्या है टीम SHE?

SHE टीम, तेलंगाना पुलिस का एक डिवीजन है जो महिला सुरक्षा के लिए काम करता है। गणेश उत्सव के दौरान यह टीम हिडन कैमरों के साथ भीड़ में मौजूद थी। इसी टीम ने भीड़ में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने या जानबूझकर छूने की कोशिश करने वाले इन मनचलों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों को दो से दस दिन की सजा

पुलिस के मुताबिक, टीम द्वारा पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हैदराबाद में पर्याप्त सबूतों के साथ नामपल्ली कोर्ट में पेश किया गया। उन पर 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया और उन्हें दो से 10 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई।

ACP ने किया खुलासा?

इस मामले में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, ACP (क्राइम, SHE टीम और भरोसा) एआर श्रीनिवास ने कहा, “SHE टीम की नजर से बचना आसान नहीं है, चाहे वह कैसी भी जगह हो, चाहे कितनी भी भीड़ क्यों न हो।” ACP ने कहा कि “अगर लगता है कि कोई भी महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता है या फिर कोशिश करता है तो उसकी घिनौनी हरकतें हैदराबाद SHE टीम के हिडन कैमरों में कैद हो जाएगी।

ACP एआर श्रीनिवास ने खुलासा किया कि गणेश चतुर्थी के दौरान हैदराबाद में कई पंडालों में SHE टीमों को तैनात किया गया था। इन टीमों के हिडन कैमरे में कैद हुए फुटेज ही अदालतों में ठोस सबूत के तौर पर पेश किए जाते हैं ताकि आरोपियों को दंडित किया जा सके।”

पुलिस कमिश्नर ने की SHE टीम की सराहना

हैदराबाद शहर के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने भी SHE टीम से जुड़े कर्मियों की सराहना की और उनके प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट को भी सराहा। कमिश्नर ने पूरे शहर में गणेश उत्सव के सभी आयोजनों को शांतिपूर्वक तरीके से पूरा करने को लेकर एसीपी समेत सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।