Hyderabad News: हैदराबाद से 14 साल की बच्ची के अप्रतिम साहस की कहानी सामने आई है। पिता की ओर से बार-बार यौन शोषण का शिकार होने और मां द्वारा त्याग दिए जाने के बावजूद 14 साल की इस लड़की ने न्याय पाने की अपनी लड़ाई नहीं छोड़ी। पीड़िता ने अपने पड़ोस के ‘चाचा-चाची’ की मदद से न्याय की लड़ाई लड़ी और आरोपियों को सजा दिलवाई।
पड़ोसियों के पास मदद मांगने पहुंची बच्ची
जानकारी अनुसार जब बच्ची ने अपने पिता की दरिंदगी की जानकारी मां को दी तो उन्होंने उससे रिश्ता तोड़ दिया। ऐसे में पड़ोसी उसकी मदद के लिए आगे आए। जब सितंबर 2023 में पिता ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा तो वो दौड़कर पड़ोसियों के पास मदद मांगने पहुंची। जब बच्ची की मां घर लौटी और उन्हें इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
हालांकि, मामले की सुनवाई के दौरान बच्ची की मां ने अपना स्टैंड बदल लिया और बच्ची पर आरोप लगाया कि पड़ोसी द्वारा गोद लिए जाने की लालच में बच्ची ने पूरी कहानी रची है। वो चाहती है कि पड़ोसी उसे गोद ले लें ताकी उसे एक अच्छी लाइफस्टाइल मिल सके।
बाद में मुकर गई मां की बच्ची
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार पुलिस अधिकारी ने कहा, “बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर ही मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में वो मुकर गई। उन्होंने ये दावा भी किया कि पुलिस ने कभी उससे पूछताछ ही नहीं की गई।”
मामले की गहन जांच पड़ताल के बाद बच्ची के आरोपों को सही पाया गया। ऐसे में नामपल्ली के 12वीं एडिश्नल सेशन कोर्ट ने 38 साल के आरोपी पिता को उम्रकैद की सजा सुनाई और बच्ची को 5 लाख का जुर्माना देने का आदेश दिया।
बच्ची की मां ने पुलिस पूछताछ में कही ये बात
बता दें कि घटना वाली रात बच्ची किसी तरह दरिंदे पिता से बचकर अपने पड़ोसियों के पास पहुंची और मदद मांगी। ऐसे में पड़ोस में ही रहे अंकल ने उसके पिता को चेताया। शुरुआत में पीड़िता की मां ने बताया कि पड़ोसी महिला उसकी बच्ची को गोद लेना चाहती थी। हालांकि, बाद में उसने कहा कि वो बच्ची को केवल हाउस हेल्प के तौर पर रखना चाहते थे।
पुलिस ने कहा, “पीड़िता के मां के बयान में विरोधाभास महसूस किया गया।” कोर्ट ने गोद लेने वाली बात पर भी ये कहते हुए सवाल खड़े किए कि पड़ोसी महिला जिसके खुद ही तीन बच्चे हैं वो उनकी बेटी को गोद क्यों लेना चाहेगी। साथ ही अगर वो बेहतर लाइफस्टाइल के लिए उनसे पास जाना चाहती थी तो उसने केवल अपने पिता पर ही आरोप क्यों लगाया।
गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के एक जिले में 16 साल की लड़की का उसके पिता द्वारा कई बार रेप करने का मामला सामने आया था। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया था कि पीड़िता के मां की दस साल पहले मौत हो गई थी। पत्नी की मौत के बाद शख्स ने अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया। पढ़ें पूरी खबर….