हैदराबाद में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पत्नी से झगड़ा होने पर पहले अपने बेटों को जूस में जहर मिलाकर पिलाया इसके बाद खुद भी जहर पी लिया। इस दौरान आरोपी के छोटे बेटे की मौत हो गई और बड़े बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। आरोपी द्वारा शुक्रवार (11 अक्टूबर) को मेडचल थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया। आरोपी की पहचान सुरेश के रूप में की गई है।
पत्नी के अवैध संबंध होने पर था शकः जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेश को शक था कि उसकी पत्नी मंजुला के उसके सहकर्मी के साथ अवैध संबंध है। सुरेश के इसी शक के चलते पति-पत्नी में आए दिन झगड़े होता रहता था। शुक्रवार शाम 7:30 बजे सुरेश और उसकी पत्नी के बीच एक बार फिर झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपी की पत्नी अपने माता-पिता के पास चली गई। मंजुला के घरवाले उसके घर के बगल में ही रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय मंजुला घर छोड़कर गई उस समय उसके दोनों बच्चे घर में सो रहे थे।
National Hindi News, 13 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
जूस में मिलाया जहरः मंजुला के घर छोड़कर जाने के बाद सुरेश ने फ्रूट जूस में पेस्टीसाइड ( अज्ञात कीटनाशक) मिला दिया और फिर बच्चों प्रदीप और प्रनीत को जगाकर उन्हें पिला दिया। इसके बाद वह दोनों बच्चों को मंजुला के मायके ले गया और घर वापस आ गया और खुद भी कीटनाशक मिला हुआ जूस पी लिया।
पुलिस ने दर्ज किया मामलाः पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं सुरेश और उसका बड़ा बेटा अस्पताल में भर्ती है जहां उनका इलाज जारी है।
