Hyderabad Crime News: हैदराबाद (Hyderabad) में जरा सी बात पर दस साल के एक लड़के को बुरी तरह यातना (Torture) दी गई। उसे पीटा गया, उसके कपड़े उतार दिए गये। इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट्स (Private Parts) पर मिर्च पाउडर (Chilli Powder) छिड़क कर भी प्रताड़ित किया गया। उसकी गलती सिर्फ इतनी ही थी कि उसने कथित तौर पर पड़ोस की दुकान से सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) चुरा ली थी।

आरोपी दुकानदार पर कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है

फिलहाल पुलिस ने आरोपी दुकानदार कृष्णा (30) को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर ‘स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, गलत तरीके से बंधक बनाने और आपराधिक धमकी देने’ जैसी धाराओं में केस दर्ज हुए हैं।

वायरल Video में बच्चा नायलान की रस्सी से बंधा हुआ दिख रहा है

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बच्चा पूरी तरह निर्वस्त्र (Stripped) है और उसके हाथ-पैर नायलान की रस्सी (Nylon String) से पड़ोसी की छत (Terrace) से बंधे थे। उसके शरीर के कई हिस्सों में मिर्च पाउडर से जलन हो रहा था और वह बुरी तरह कराह रहा था। उसकी आंखों में भी मिर्च से दर्द हो रहा था। वह अपने शरीर के जलन को बार-बार रगड़ रहा था।

मां का आरोप बच्चे को गंभीर यातनाएं दी गई हैं

घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो वे घबड़ा गये। बच्चे की मां सोमवार की शाम उसको लेकर स्थानीय पुलिस के पास गई। मां ने पुलिस को पूरी बात बताई और आरोप लगाया कि दुकानदार ने उसको गंभीर यातनाएं दी है। इस मामले की सूचना जब पुलिस के पास पहुंची तो वह एक्शन में आई और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया।

दुकानदार ने नहीं दिखाया सीसीटीवी फुटेज

पीड़ित बच्चे की मां ने चोरी के आरोप को झूठा बताया और कहा कि उसके बच्चे ने कोई चीज चोरी नहीं की है। बच्चे के चाचा ने आरोप लगाया कि उसे पाइप से पीटा गया और धमकाया गया है। उन्होंने कहा, “अगर बच्चे ने चोरी की है तो सीसीटीवी फुटेज में वह दिखेगा, लेकिन आरोपी दुकानदार हमें सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखा रहा है। उन्होंने पूछा कि ऐसे कैसे उसके बच्चे को उसके घर से उठा ले जाकर जबरन मारा-पीटा जा रहा है और यातना दी जा रही है।”