उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पति ने पत्नी को मनाली घुमाने के लिए बुलेट बाइक और कुछ नकदी की चोरी की। चोरी करने के बाद वह पत्नी को लेकर हिमाचल के मनाली घूमने भी गया। इसके बाद जब वह घऱ लौटा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में एक पति को कथित तौर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट बाइक और नकदी चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने चोरी इसलिए की ताकि वह अपनी पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली जा सके। यात्रा से लौटने के बाद उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी ने कहा वह पत्नी के साथ मनाली घूमना चाहता था

बाइक चुराने वाले आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने डकैती इसलिए की क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश के मनाली घूमने की इच्छा पूरी करना चाहता था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने सबसे पहले 3 जून को बुलेट चुराई थी। अगले दिन उसने एक दवा व्यापारी से नकदी से भरा बैग लूट लिया। इसके बाद वह 6 जून को अपनी पत्नी के साथ मनाली के लिए रवाना हुआ।

Also Read

महिला ने खुद को IAS बताकर PCS ऑफिसर से की शादी, सच्चाई आई सामने तो अधिकारी के उड़े होश

वह पत्नी के साथ मनाली घूमा और वादियों का आनंद लिया मगर यहां मुरादाबाद में पुलिस उसके लौटने का इंतजार कर रही थी। वह जैसे ही मुरादाबाद लौटा पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस पहले से ही चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए शहर में छापेमारी कर रही थी।

शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने पैसे और बाइक इसलिए चुराई क्योंकि वह अपनी पत्नी के साथ मनाली जाना चाहता था। उस व्यक्ति ने यात्रा पर चोरी की गई नकदी में से 45,000 रुपये खर्च करने की बात भी स्वीकार की। पुलिस को उसके पास से 86 हजार रुपये, बाइक और एक अवैध पिस्तौल मिली। आगे की कार्रवाई की जा रही है।