तुर्की से सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक 28 साल के शख्स ने अपनी 26 साल की पत्नी की बरेहमी से हत्या कर दी। वह पत्नी को तीन दिन पहले यूके से तुर्की घुमाने ले गया था। मेट्रो की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि महिला की खून से सनी लाश इस्तांबुल के फतिह में एक होटल में पाई गई थी। महिला के गले और शरीर पर घाव के करीब 41 निशान थे। महिला की लाश देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

मामले में पुलिस ने कहा कि महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी कमरे के अंदर गए। वहां उन्होंने महिला को खून से लथपथ पाया। इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेडिकल परीक्षण से पता चला कि महिला को पेचकस से घोंपा गया था। उसका शरीर खून से सना हुआ था।

आरोपी की टीशर्ट पर थे खून के निशान

पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी घटना स्थल से फरारा हो गया था। हालांकि पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। तुर्की मीडिया ने आरोपी की पहचान अहमत यासीन एम के रूप में की है। जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो उसके टीशर्ट पर खून के निशान थे।

सबा अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि हत्या करने के बाद उसने हथियार को बाथरूम में फेक दिया था। पुलिस के अनुसार, दंपत्ति तीन दिन पहले यूके से तुर्की आए थे।

पूछताछ में पति ने किया खुलासा

पूछताछ में पति ने खुलासा किया कि नशीला पदार्थ लेने के बाद उसका पत्नी से विवाद शुरू हो गया। इस कारण उसने पत्नी की हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को इस्तांबुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।