बरेली के फतेहगंज पश्चिम इलाके से एक सनीसनीखेज खबर सामने आई है। यहां 40 साल के एक पति ने शनिवार शाम भरे बाजार अपनी 32 साल की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वह हालफिलहाल ही जेल से बाहर आया था। वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था। उसकी पत्नी ने ही उसकी जमानत करवाई थी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, फतेहगंज पश्चिम इलाके के एक व्यस्त बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक पति ने अपनी पत्नी को दौड़ाकर गोली मार दी। वह अपनी जान बचान के लिए घर से भागकर बाहर आई थी फिर भी उसकी जान नहीं बच पाई। आरोपी का नाम कृष्णपाल लोधी है। उसने अपनी पत्नी पूजा को कई गोलियां मारीं। इतना ही नहीं उसने अपने 30 साल के दोस्त मुन्ना को भी गोली मार दी। हमले में उसकी पत्नी की जान चली गई जबकि मुन्ना घायल हो गया। फिलहाल मु्न्ना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इस मामले में एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान कृष्णपाल ने कहा कि उसे अपनी पत्नी पर धोखा देने का शक था और इसलिए उसने उसे गोली मार दी। उसने कहा, “वह मरने लायक थी और इसलिए मैंने उसे मार डाला। मुझे कोई पछतावा नहीं है।
पुलिस ने बताया कि कृष्णपाल 2012 में पूजा के साथ भाग गया था और उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह ब्यूटी पार्लर चलाती थी। कृष्णपाल को पहले हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में बंद था। वह हाल ही में जमानत पर रिहा हुआ था। घटना के तुरंत बाद उसे हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं बरेली के एसपी राहुल भाटी का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उस पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पीड़िता की मां ने कहा कृष्णपाल मेरी बेटी को मारता-पीटता था
इस घटना पर पूजा की मां शीला देवी ने कहा कि कृष्णपाल शराबी हो गया था और वह आए दिन मेरी बेटी को मारता-पीटता था। शनिवार को कृष्णपाल नशे की हालत में घर आया और नाबालिग बेटों के सामने पूजा को गालियां देने लगा। वह आगबबूला हो गया और उसने एक देसी पिस्तौल निकाल ली। पूजा घबरा गई और घर से बाहर भाग गई लेकिन उसने उसका पीछा किया और उसे गोली मार दी।
