यूपी के बिजनौर से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां धामपुर क्षेत्र में एक पति पर पत्नी को जिंदा जलाने का आरोप है। रिपोर्ट के अनुसार, आपसी झगड़े से गुस्से में आए एक शख्स ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे पत्नी बुरी तरह जल गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि धामपुर थाना क्षेत्र के पल्लावाला गांव में सोमवार देर शाम खुशनुद्दीन नामक शख्स का उसकी बीवी समरोजा (35) से झगड़ा हो गया। इसी बात को लेकर खुशनुद्दीन ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उन्होंने बताया कि इस घटना में समरोजा गम्भीर रूप से झुलस गई। उसे नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर खुशनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता लगभग 70 प्रतिशत जल गई है। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पीड़िता के भतीजे की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट कर ली है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
13 साल पहले हुआ था निकाह
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिजनौर कोतवाली नगर के गांव जंदरपुर की रहने वाली 30 साल की समरोजा की 13 साल पहले धामपुर थानाक्षेत्र के गांव पल्लावाला निवासी सामुद्दीन के साथ निकाह हुआ था। जानकारी मिली है कि पीड़िता पति के शराब पीने की आदत से परेशान रहती थी। वह पति को बार-बार शराब पीने के लिए मना करती थी। इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था। सोमवार दोपहर को भी दोनों के बीच शराब पीने की बात को लेकर ही बहस हुई थी। इसके बाद सामुद्दीन को गुस्सा आ गया और उसने समरोजा के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
पीड़िता के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे और किसी तरह से आग बुझाई। हालांकि तब तक पीड़िता बुरी तरह से जल गई थी। परजन उसे सीएचसी धामपुर ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसका अभी इलाज चल रहा है। हालांकि उसकी हालत अभी गभीर बनी हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार, दंपत्ति के तीन बच्चे हैं। पीड़िता के परिवार ने खुशनुद्दीन के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल उसके खिलाफ कारर्वाई की जा रही है।