इस महिला के पति ने बिस्तर पर धोखे से उनकी कई अश्लील तस्वीरें उतार ली। इस मामले की जांच के दौरान कपल के बेडरूम से खुफिया कैमरा मिला और आरोपी शख्स के मोबाइल पर उनकी पत्नी की नंगी तस्वीरें भी मिलीं। बिना अपनी पत्नी की इजाजत के धोखे से उनकी गंदी तस्वीरें उतारने के इल्जाम में इस शख्स पर केस चला और उसे 16 महीने की जेल की सजा हुई।
हालांकि आरोपी अदालत से ही छूटकर बाहर आ गया क्योंकि उसकी सजा 2 साल के लिए सस्पेंड कर दी गई है। अब इस महिला ने कहा है कि न्यायिक व्यवस्था पीड़ितों के लिए काम नहीं करती। महिला ने एक बार फिर अपने पति को सजा दिलाने की ठान ली है।
पीड़ित महिला ने कहा है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है। इस महिला ने अपने पति की भयानक हरकतों का खुलासा करते हुए कहा है कि यह एक भयानक घटना है। इस महिला का नाम कैनडाइस है और उनके 51 साल के पति परवर्ट स्टीफन ली को Derby Crown Court ने अपनी पत्नी को धोखे से ड्रग्स देने औऱ बेडरूम में खुफिया कैमरा लगाने का दोषी माना था।
स्टीफन अपनी पत्नी को खाने में नींद की गोलियां मिला कर दिया करता था। बेहोश होने के बाद वो अपनी पत्नी की नंगी तस्वीरें भी लिया करता था। स्टीफन ने अदालत में अपना जुर्म कबूल कर लिया था लेकिन इसके बावजूद अदालत से उसे सिर्फ 16 महीने की जेल की सजा हुई थी।
Newhaven, Derbs की रहने वाली 51 साल की पीड़ित महिला ने कहा कि वो अब फिर से कानून का सहारा ले रही हैं ताकि उनके पति की जेल की सजा को बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि इससे घरेलू हिंसा की शिकार दूसरी पीड़िताओं की हिम्मत बढ़ेगी। ‘The Sun’ से बातचीत करते हुए पीड़ित महिला ने कहा कि उनके पति ने घरेलू हिंसा की हदें पार कर दी लेकिन अदालत ने उसे आजाद कर दिया।
जानकारी के मुताबिक कैनडाइस की स्टीफन से मुलाकात काम के दौरान हुई थी और फिर साल 2001 में अक्टूबर के महीने में इन दोनों ने शादी रचा ली थी। शादी के 7 महीने के बाद इस कपल को एक बेटी भी हुई। महिला ने बताया कि साल 2016 में उनके पति कैनडाइस ने उनसे कहा कि ‘अब हम दोनों को अलग हो जाना चाहिए।’
लेकिन यह मामला उस वक्त खुला जब कैनडाइस अपनी कार में एक बार बेहोश हो गईं। कैनडाइस ने कहा कि इससे पहले ऐसा उनके साथ पहले कभी नहीं हुआ था। महिला ने कहा कि उन्हें शक था कि उन्हें ड्रग दिया जा रहा है लेकिन वो इसे समझ नहीं पा रही थी। महिला के मुताबिक कई बार जब वो कुर्सी पर बेहोश हो जाती थीं तो उनके पति उन्हें उठाकर बिस्तर तक ले जाते थे।
16 सितंबर, 2017 को अपने एक दोस्त से मुलाकात के बाद कैनडाइस ने मैटलॉक में जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला लिया। यहां पुलिस वालों ने कैनडाइस की बात पर विश्वास किया और उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। जांच में खुलासा हुआ कि कैनडाइस को पिछले कई महीनों से ड्रग्स दिया जा रहा है वो भी बिना उनकी जानकारी की।
पुलिस ने जब घर की तलाश ली तो उन्हें कपल के बेडरूम से एक खुफिया कैमरा मिला जो स्टीफन के मोबाइल फोन से जुड़ा हुआ था। घर से ड्रग्स के दो पैकेटों के अलावा कुछ खाली पैकेट भी मिले। पुलिस ने जब स्टीफन के फोन की जांच की तो भयानक कहानी का खुलासा हुआ।
पता चला कि स्टीफन ने कैनडाइस की कई गंदी तस्वीरें ली हैं। महिला की कई नंगी तस्वीरें इस कैमरे में कैद थीं। महिला ने बताया कि ‘मैंने कभी भी न्यूड फोटो शूट नहीं कराया…मैं यह तस्वीरें देख कर दंग थी।’ इसी साल फरवरी में स्टीफन अदालत से ही छूट गया क्योंकि उसे मिली 16 महीने की सजा 2 साल के लिए सस्पेंड कर दी गई।
कैनडाइस के वकील अदालत में यह साबित नहीं कर पाए कि गंदी तस्वीरें लेने से पहले पीड़ित महिला को ड्रग्स दिया गया था। हालांकि महिला की बेटी ने कहा था कि कई बार जब उसकी मां बेसुध हो जाती थी तो उसके पापा उन्हें उठाकर बेडरूम में ले जाते थे। अब यह महिला अपने पति को मिली इतनी कम सजा के खिलाफ अपील करने का फैसला किया है। (और…CRIME NEWS)
