बिहार खगड़िया से एक सनीसीखेज मामला सामने आया है। यहां एक साथ 5 लोगों की हत्या से इलाके में दहशत है। असल में हैवान बने आरोपी ने पहले अपनी पत्नी का गला काट दिया फिर बारी-बारी से तीन बेटियों की गर्दन रेत दी। उसके दो बेटे छत पर सो रहे थे। उन्होंने कुछ आवाजें सुनी, इसके बाद उन्हों घर में झांककर पिता का डरावना चेहरा देखा तो डर के भाग गए और अपनी जान बचाई। इस घटना से लोग सन्न रह गए। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि एक शख्स इस तरह राक्षम का रूप ले सकता है। एक पिता अपनी संतान की जान कैसे ले सकता है? यह घटना मानसी इलाके के एकनिया गांव की है।
सनकी पिता के बारे में उसके दो बेटों ने पुलिस को जानकारी दी। एकनिया गांव में उस वक्त सनीसनी फैल गई जब एक आरोपी ने पहले पत्नी का गला रेता फिर तीन बेटियों की हत्या कर दी। इतना ही नहीं गुस्से में पागल हैवान ने फांसी लगाकर खुद की जान ले ली। इस तरह एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सनकी पर हत्या का आरोप था
रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी मुन्ना यादव मुफस्सिल थाने के एक मामले में फरार चल रहा था। उस पर हत्या का आरोप लगा था। वह कई दिनों से फरार था। बुधवार को छिपकर वह घऱ पहुंचा था। जिसके बाद उसकी पत्नी से बहस हो गई। पत्नी कह रही थी कि वह सरेंडर कर दे। जबकि वह सरेंडर करने को तैयार नहीं था। पत्नी की बातों को सुनकर शायद उसे ऐसा लगा कि वह चाहती है कि वह गिरफ्तार हो जाए। उसे गुस्सा आ गया। उसने आव देखा ना ताव तुरंत पत्नी का गला रेत दिया। उसकी बेटियों ने देखा कि उनका पिता मां का गला रेत रहा है। वे चिल्लाने लगीं इसके बाद आरोपी ने एक-एक करके उनका भी गला रेत दिया।
इस घटना से आरोपी के दोनों बेटे काफी डरे हुए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार को उनका पिता मुन्ना यादव करीब तीन बजे अपने घर आया। घर पहुंचते ही वह पत्नी से विवाद करने लगा। दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई। इसके बाद ही उसने घटना को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत है। फिलहाल अमितेष कुमार का कहना है कि जांच के लिए भागलपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई है। घटनाक्रम की गहराई से पड़ताल की जाएगी।