आसाम के गोलाघाट में जेल से छूटने के बाद पति ने पत्नी और सास-ससुर की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह खुद ही पुलिस के सामने गया और सरेंडर कर दिया। घटना गोलाघाट शहर के हिंदी स्कूल रोड की है। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पारिवारिक कलह के कारण वारदात को अंजाम दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। लोग दहशत में है। वे इस घटना पर हैरानी जता रहे हैं। वहीं इस मामले में एक अधिकारी का कहना है कि आरोपी ने सोमवार को पारिवारिक विवाद के कारण पत्नी और सास-ससुर की हत्या कर दी और फिर असम के गोलाघाट जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
असल में आरोपी पत्नी से मारपीट के आरोप में कुछ दिनों पहले ही जेल गया था। जेल से छूटने के बाद वह गोलाघाट शहर के हिंदी स्कूल रोड स्थित अपने ससुराल गया। वहां पहुंचने के बाद वह झगड़ा करने लगा। इसके बाद उसने चाकू से पत्नी और सास-ससुर की हत्या कर दी। रिपोर्ट के अनुसार, वह पत्नी से अक्सर मारपीट करता था। जिससे तंग आकर पत्नी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
9 महीने के बेटे को लेकर पहुंचा जेल
अधिकारी ने आगे कहा कि आरोपी पत्नी से मारपीट के आरोप में जेल में था। रिहा होने के बाद वह घर गया और फिर से झगड़ा शुरू कर दिया। इसके बाद उसने पत्नी और सास-ससुर को मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपने 9 महीने के बेटे के साथ गोलाघाट पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस ने कहा कि मृतका की पहचान संघमित्रा घोष और उसके माता-पिता संजीब घोष और जुनू घोष के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि जब आरोपी परिवार के लोगों की हत्या कर रहा था तो उसकी पत्नी की छोटी बहन वीडियो कॉल पर थी। वह काजीरंगा विश्वविद्यालय की छात्रा है। वारदात के समय वह अपने परिवार के लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।