Kaushambi Suicide News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में अपने प्रेमी के साथ रह रही एक महिला ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। कौशांबी के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) समर बहादुर सिंह ने सोमवार को बताया कि पिपरी क्षेत्र निवासी 38 साल की रूबी ने रविवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली।

बीमार पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी थी महिला

पुलिस टीम की शुरुआती जांच में पता चला है कि उसका पति मदनलाल पासी लंबे समय से बीमार था और वह अपने पति का ‘झाड़-फूंक’ के जरिए इलाज करा रही थी। इसी दौरान वह निजामपुर गांव के रहने वाले राजू पासी के संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू होने पर रूबी अपने पति को छोड़कर अपनी बेटी के साथ राजू के घर में रहने लगी।

18 साल की बेटी को फुसलाकर भगा ले गया था महिला का प्रेमी

ASP समर बहादुर सिंह ने बताया कि रूबी ने इसी साल 17 जून को राजू पासी के खिलाफ अपनी 18 साल की बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। राजू पासी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। इस दौरान वह रूबी के फिर संपर्क में आया और चार दिन पहले रूबी दोबारा राजू पासी के ही घर आकर रहने लगी थी।

फोन पर प्रेमी से कहासुनी के बाद महिला ने जहर खाकर दी जान

ASP सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर को रूबी और राजू पासी का मोबाइल फोन पर बातचीत के दौरान झगड़ा हुआ था। इसके बाद में नाराज रूबी ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी राजू पासी की अंतिम लोकेशन गुजरात के सूरत जिले में मिली है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम को सूरत रवाना किया गया है। रूबी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Delhi Woman Dragging Case: दिल्ली में दिल दहलाने वाला कांड, चश्मदीद ने कुछ यूँ किया खुलासा | Video