पत्नी के प्रमोशन के चक्कर में यूपी के एक शख्स ने ऐसी शर्मनाक करतूत की जिसे जानकर हर कोई हैरान है। मामला महोबा जिले का है, यहां राजकीय इंटर कॉलेज की दो शिक्षिकाओं के बीच प्रधानाचार्य पद को लेकर हुआ विवाद इस कदर बढ़ गया कि एक के पति ने पहाड़ पर चढ़कर सुसाइड की धमकी दे डाली। शिक्षिका के पति ने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि यदि उसकी पत्नी को 24 घंटे के अंदर प्रधानाचार्य का चार्ज नहीं सौंपा जाता है तो वह सुसाइड कर लेगा। इतना ही नहीं वह ऐतिहासिक गोखारगिरि पहाड़ पर भी चढ़ गया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
वरिष्ठता के आधार पर मांगा था प्रमोशनः दरअसल, शहर के जीजीआईसी में प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने पर वहां की शिक्षिका सरगम खरे को दो वर्ष पहले प्रधानाचार्य का चार्ज दिया गया था। इसके बाद एक वर्ष पहले पनवाड़ी से स्थानांतरण होकर आईं प्रवक्ता संतोष सिंह ने वरिष्ठता के आधार पर प्रधानाचार्य का चार्ज दिए जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक के यहां आवेदन किया लेकिन 9वीं व 11वीं के रजिस्ट्रेशन होने और सरगम खरे का नाम और नंबर डाल दिया गया। उन्हें अगले सत्र में प्रधानाचार्य का पद दिए जाने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान उच्चाधिकारियों से तमाम शिकायतें की गईं और यह मामला कोर्ट तक पहुंच गया। इसके बाद वर्तमान प्रधानाचार्य सरगम खरे ने भी कोर्ट में वाद दायर कर दिया ।
Mumbai Rains, Weather Forecast Today Live Updates: 24 घंटे भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
24 घंटे में नहीं किया प्रमोशन तो कूद जाऊंगाः बता दें कि बुधवार को शिक्षिका संतोष सिंह के पति उमेश सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड की। इसमें 24 घंटे के अंदर अपनी पत्नी को प्रधानाचार्य का चार्ज न दिए जाने पर आत्महत्या करने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद उमेश सिंह शहर गोखारगिरी पहाड़ की चोटी पर चढ़ कर वहां से कुदने की धमकी देने लगा। मामले जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार त्रिवेदी पुलिस फोर्स के साथ पहाड़ पर पहुंचे।और उसे समझाकर नीचे उतारा, इसके बाद पुलिस ने उमेश सिंह को हिरासत में लेते हुए आत्महत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किया। हालांकि विद्यालय निरीक्षक एसपी सिंह का कहना है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। फैसला आने पर मामले का निस्तारण किया जाएगा।
